स्वच्छता ही सेवा अभियान में कमिश्नर ने किया श्रमदान
स्वच्छता कुछ दिनों का अभियान नहीं संस्कार है – कमिश्नर
रीवा विशाल समाचार संवाददाता: . स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर को किया गया। अभियान के अंतिम दिन रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने शिल्पी प्लाजा ए ब्लॉक परिसर में साफ-सफाई के लिए श्रमदान किया। इस अवसर पर कमिश्नर ने कहा कि स्वच्छता केवल कुछ दिनों का अभियान नहीं संस्कार है। अपने घर, परिवेश तथा कार्यालय को हर व्यक्ति साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखने का प्रयास करे। सबके सहयोग से ही रीवा शहर और पूरे संभाग को साफ-सुथरा रखने का उद्देश्य पूरा होगा। कार्यालय में अनुपयोगी वस्तुओं का शासन के निर्देशों के अनुसार निष्प्रयोजन कराएं। कार्यालय के कक्षों की नियमित साफ-सफाई अनिवार्य रूप से कराएं।
कमिश्नर ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कमिश्नर ने कहा कि शिल्पी प्लाजा बाजार के सभी व्यवसायी अपनी दुकानों का कचरा प्रतिदिन संग्रहित करके उसे नगर निगम की कचरा गाड़ी को सौंपे। सभी कार्यालय प्रमुख नियमित साफ-सफाई कराकर कचरे का ठीक से निपटान कराएं। कार्यालय परिसरों को गंदा करने वालों पर नगर निगम जुर्माने की कार्यवाही करे। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे, क्षेत्रीय संचालक उच्च शिक्षा आरपी सिंह, संयुक्त संचालक शिक्षा एसके त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी सुदामालाल गुप्ता, उप संचालक मछली पालन डॉ अंजना सिंह तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी और आमजन उपस्थित रहे।