शाला पूर्व शिक्षा केन्द्रों के पंजीयन की ऑनलाइन सुविधा शुरू :प्रतिभा पाण्डेय
रीवा (मध्य प्रदेश) वि.स.प्रतिनिधी:
बच्चों को प्राथमिक शाला में प्रवेश दिलाने के पूर्व शिक्षा की सुविधा देने के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अशासकीय शाला पूर्व शिक्षा केन्द्रों का पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन के बाद संबंधित व्यक्ति अथवा संस्था को शाला पूर्व शिक्षा केन्द्रों के संचालन की अनुमति होगी। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि इसके लिये विभाग के पोर्टल एमपी डब्ल्यूसीडी डॉट एनआईसी डॉट इन अथवा एमपी डब्ल्यूसीडीएमआईएस डॉट जीओभी डॉट इन पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन पत्र के साथ पोर्टल में संस्था के पंजीयन संबंधी अभिलेख, भवन का नक्शा, यदि भवन किराये में है तो भवन का किरायानामा तथा शाला पूर्व शिक्षा केन्द्र से संबंधित फोटो अपलोड करना आवश्यक होगा।
उन्होंने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार पात्र व्यक्ति और संस्था ही शाला पूर्व शिक्षा केन्द्रों के संचालन के लिये पंजीकृत की जायेंगी। आवेदन पत्र मान्य होने पर पोर्टल में ही पंजीयन प्रमाण पत्र प्राप्त हो जायेगा। पंजीयन तिथि से एक माह के अंदर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा संबंधित केन्द्र का निरीक्षण किया जायेगा। निरीक्षण के बाद केन्द्र का सत्यापन किया जायेगा। निर्धारित मापदण्डों के अनुसार शाला पूर्व शिक्षा केन्द्र का संचालन न होने पर पंजीयन निरस्त करने की अनुशंसा की जायेगी।