खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र लगाने के तीन प्रकरण को दी मंजूरी: योगेश पाठक
रीवा (मध्य प्रदेश)वि.स.प्रतिनिधी:
उद्यानिकी विभाग द्वारा एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र लगाने के लिये युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस संबंध में सहायक संचालक उद्यानिकी योगेश पाठक ने बताया कि अब तक खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े 13 प्रकरण विभिन्न बैंकों में दर्ज किये गये हैं। इनमें से 7 प्रकरणों में बैंक स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। तीन प्रकरण मंजूर किये गये हैं। उन्होंने बताया कि ओमप्रकाश मिश्रा द्वारा हल्दी पावडर तथा अन्य उत्पाद से संबंधित प्रकरण ऑनलाइन दर्ज किया गया था। इसे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बिछिया द्वारा मंजूरी दी गई है। स्वरोजगारी अशोकनाथ शुक्ला के दुग्ध संयंत्र को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया तेंदुन बैकुण्ठपुर तथा दिवाकर सिंह के हल्दी पावडर तैयार करने के संयंत्र के प्रस्ताव को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सिरमौर चौराहा रीवा द्वारा मंजूरी दी गई है। अन्य प्रकरणों की मंजूरी के लिये भी बैंकों से लगातार संपर्क किया जा रहा है।