सीतामढ़ी

डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य में तेजी लाने का जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए सख्त निर्देश

डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य में तेजी लाने का जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए सख्त निर्देश।

 

31 अक्टूबर 2024 तक शेष बचे प्लॉट में डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य पूर्ण करें।

सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता 

सीतामढ़ी में कृषि विभाग ने फसलों के आच्छादन और उत्पादन का सटीक आंकड़ा रखने के लिए डिजिटल सर्वे शुरू किया है।पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिले के चार प्रखंडों यथा–बथनाहा, रीगा,सोनबरसा एवं बाजपट्टी प्रखंड में सर्वे का कार्य किया जा रहा है।अब तक कुल लक्ष्य एक लाख तीन हजार प्लॉट के विरुद्ध लगभग 51 प्रतिशत 53 हजार प्लॉट का डिजिटल क्रॉप सर्वे किया गया है।कार्य में तेजी लाने के निमित आज विमर्श कक्ष में जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में अद्धतन प्रगति की समीक्षा की गई।कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शेष बचे प्लॉट में 31 अक्टूबर तक कार्य पूर्ण करें।ऐसा नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।जिला कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि डिजिटल सर्वे के माध्यम से चारो प्रखंडों में किसान द्वारा खेत में वास्तविक रूप से उगाई जा रही फसलों का विवरण एवं क्षेत्रफल का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है।सर्वेक्षण के माध्यम से फसल का आच्छादन तथा उत्पादन प्राप्त होगा।उसके बाद विभाग उस आंकड़ा के अनुसार ही किसानों को लाभान्वित करने के लिए प्रयास करेगी।उन्होंने बताया कि डिजिटल सर्वे से यह पता चल सकेगा कि किस इलाके में किस फसल की खेती हो रही है।इसके अलावा किसानों को अन्य लाभ भी इसके माध्यम से मिलेगा।फसल सर्वे के माध्यम से एक डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा।जिसपर किसान द्वारा खेत में लगाई गई फसल और रकबा की सारी जानकारी उपलब्ध रहेगी। फसलों का सर्वे प्लॉट के अनुसार किया जा रहा है। इसके माध्यम से कृषि के विकास में सहायता मिलेगी। सर्वे के माध्यम से पूरा ब्यौरा इकट्ठा किया जा रहा है। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी के साथ कृषि विभाग के अंतर्गत अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button