जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 01.01,2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण – 2025 के संबंध में विचार विमर्श किए जाने हेतु मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहुति की
इटावा विशाल समाचार संवाददाता: जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 01.01,2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण – 2025 के संबंध में विचार विमर्श किए जाने हेतु मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहुति की: जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 01.01,2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण – 2025 के संबंध में विचार विमर्श किए जाने हेतु मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहुति की गई।
उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से अपेक्षा की बीएलए के माध्यम से नए वोटर को जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि अगर कहीं पर जर्जर भवनों पर बूथ बनाए गए हैं उनको चेंज करा दिया जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बीएलओ के माध्यम से गांव-गांव जाकर नये वोटर को जागरूक किया जाए एवं उनका नाम अवश्य जोड़ा जाए ।उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर आदि के माध्यम से शहर में प्रचार-प्रसार कराया जाए। उन्होंने कहा कि बीएलओ के माध्यम से गांव में मुनादी आदि कराकर इसका प्रचार प्रचार कराकर नए वोटर्स को जोड़ने हेतु लोगों को जागरूक किया जाए।
बैठक के दौरान मलखान सिंह जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी ,उदयभान सिंह यादव वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी, रविंद्र कुमार बिल्लू जिला महासचिव बहुजन समाज पार्टी, संजीव शाक्य जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी, पल्लव दुबे कांग्रेस पार्टी ,प्रेम शंकर यादव जिला कमेटी सदस्य, विश्राम सिंह जिला कमेटी सदस्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव, उप जिलाधिकारी भरथना सुशांत श्रीवास्तव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित समस्त राजनैतिक दल उपस्थित रहे।