पैक्स चुनाव- 2024 को लेकर आवश्यक बैठक डीडीसी मनन राम की अध्यक्षता में विमर्श सभाकक्ष में की गयी।
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
पैक्स चुनाव- 2024 को लेकर आवश्यक बैठक डीडीसी मनन राम की अध्यक्षता में विमर्श सभाकक्ष में की गयी।डीडीसी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष पैक्स चुनाव की प्रक्रिया संपन्न के लिए सभी तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया।
बैठक में सभी कोषांगो के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्मिक कोषांग,प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री कोषांग वाहन प्रबंधन कोषांग, मत पत्र कोषांग, विधि व्यवस्था प्रबंधन कोषांग एवं निर्वाचन कोषांग से संबंधित अधिकारियों के साथ सफलतापूर्वक निर्वाचन संपन्न करने के मद्देनजर विस्तृत विचार विमर्श किया गया एवं आवश्यक निर्देश डीडीसी के द्वारा दिए गए। डीडी सी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी कोषांग पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए सफलतापूर्वक निर्वाचन को संपन्न कराएंगे।
मालूम हो कि सीतामढ़ी जिला अंतर्गत 17 प्रखंडों में कुल 192 प्राथमिक कृषि साख समितियां (पैक्स) का चुनाव पांच चरणों में कराया जाना है। प्रथम चरण का मतदान 26 नवंबर 2024, दूसरे चरण का 27 –11 –2024,तीसरा चरण 29/11/2024 ,चौथा चरण 1 दिसंबर 2024 और पांचवा चरण 3 दिसंबर 2024 को संपन्न होगा। कुल मतदान केंद्रों की संख्या 528 है।
डीडीसी ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि पैक्स चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराना है। कहा कि कही भी यदि दिक्कतें आती है तो हमें अवश्य बतायें।उन्होंने प्रखंडवार मतदान केंद्र, मतदाताओं की सूची व भवनों के बारे में फीडबैक लिया।बैठक में एडीएम आपदा प्रबंधन,एडीएम विभागीय जांच, डायरेक्टर डीआरडीए, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जन संपर्क अधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी डीसीएलआर सदर के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे जबकि सभी प्रखंड विकास अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े हुए थे।