जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने आगामी त्यौहार के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर में पैदल ग्रस्त किया
इटावा विशाल समाचार संवाददाता: जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने आगामी त्यौहार के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर में पैदल ग्रस्त किया।
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार पैदल गस्त किया जा रहा है ,जो की आने वाले त्योहार को लेकर बाजार में अधिक भीड़भाड़ वाली जगहों पर कोई समस्या ना हो । चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन आदि को चेक किया।उन्होंने रोड पर खड़ी बगैर नंबर प्लेट , हूटर आदि पाए जाने पर मोटरसाइकिलों का चालान कर उनको चीज कराया। उन्होंने पक्का तालाब चौराहा से नौरंगाबाद चौराहा ,नौरंगाबाद चौराहा से शास्त्री चौराहा एवं रेलवे स्टेशन होते हुए जिलाधिकारी चौराहा से जिला अस्पताल तक पैदल गस्त किया। उन्होंने रेलवे स्टेशन से अंबेडकर चौराहा वाले रास्ते पर अधिक गंदगी एवं कचरा को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर पालिका को कचरे को तत्काल हटाए जाने हेतु निर्देशित किया।
गस्त के दौरान उन्होंने विद्युत, पानी आदि समस्याओं को लेकर आमजन से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना तथा निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।
उक्त के उपरांत महोदय द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल के गेट पर लोगों की अधिक भीड़ होने पर उनकी तलाशी एवं पूछताछ भी किया गया। उन्होंने जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। महोदय द्वारा पुरुष इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों से पूछताछ किया एवं मौके पर सीएमएस को बेहतर इलाज हेतु निर्देशित भी किया।
उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ,अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभय नाथ त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव, सीओ सिटी अमित कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।