सीतामढ़ी

विश्व शौचालय दिवस(19 नवंबर) के अवसर पर हमारा शौचालय, हमारा सम्मान अभियान का आयोजन सीतामढ़ी जिले में 19 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा

विश्व शौचालय दिवस(19 नवंबर) के अवसर पर हमारा शौचालय, हमारा सम्मान अभियान का आयोजन सीतामढ़ी जिले में 19 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा

सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता: स्वच्छ एवं सुरक्षित शौचालय की उपलब्धता एवं सतत उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व शौचालय दिवस(19 नवंबर) के अवसर पर हमारा शौचालय, हमारा सम्मान अभियान का आयोजन सीतामढ़ी जिले में 19 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा। इस अभियान का आगाज आज विमर्श सभा कक्ष में प्रभारी जिलाधिकारी श्री मनन राम ने दीप प्रज्वलित कर किया।

 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान के माध्यम से व्यक्तिगत शौचालय और सामुदायिक शौचायलयों की सुलभता, आवश्यकतानुसार मरम्मती,उचित रखरखाव तथा सौंदर्यीकरण पर बल प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समुदाय को अपने शौचालय को स्वच्छ बनाते हुए आकर्षक तरीके से चित्रित करने हेतु उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाएगा।उन्होंने जानकारी दी कि 10 दिसंबर 2024 तक चलाए जाने वाले इस अभियान में सामुदायिक चर्चा, जन जागरूकता गतिविधियां, स्कूल कॉलेज आधारित गतिविधियां,संध्या चौपाल,श्रमदान, रैली इत्यादि का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान का उद्देश्य शौचालय की पेंटिंग, व्यक्तिगत और सामुदायिक स्वच्छता परिसर को आकर्षक और स्वागतयोग्य स्थान में बदलने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु अनेक कार्यक्रम किए जाएंगे।इस दौरान व्यक्तिगत शौचालय और सामुदायिक स्वच्छता परिसर की पहचान कर उपयोगिता बढ़ाने, छोटी-मोटी मरम्मती एवं बुनियादी कार्य करने हेतु लोगों को क्रियाशील किया जाएगा।

 

इस संबंध में डीडीसी के द्वारा सभी प्रखंड विकास अधिकारियों, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी तथा प्रखंड स्तरीय सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अंतर्विभागीय समन्वय के साथ कार्य करते हुए इस अभियान को सफल बनाना सुनिश्चित करें। जिला जल एवं स्वच्छता समिति के द्वारा जानकारी दी गई की सर्वश्रेष्ठ शौचालय को लेकर पंचायत स्तर पर दो, प्रखंड स्तर पर तीन एवं जिला स्तर पर पांच व्यक्तियों को पुरस्कृत किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ जिला स्तर पर तीन सामुदायिक शौचालय का चयन कर पुरस्कृत किया जाएगा। इस अभियान में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित/पुरस्कृत किया जाएगा। बताया गया कि इस अभियान का टैगलाइन

शौचालय संवारे,

जीवन निहारें एवं हैश टैग ,टॉयलेट फॉर डिग्निटी का उपयोग किया जाएगा। मौके पर निर्देशक डीआरडीए, जिला जन संपर्क अधिकारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी,एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे तथा सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button