उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने बसामन मामा गौवंश वन्य विहार की जल आपूर्ति व्यवस्था के लिये स्थापित कार्य का किया शुभारंभ
रीवा विशाल समाचार संवाददाता. उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने बसामन मामा गौवन्य विहार में जल आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिये टमस नदी में मोटर से पानी पहुंचाने के कार्य का बटन दबाकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बसामन मामा में अब निर्वाध जल आपूर्ति होगी जिससे गौवंश के लिये पानी मिलेगा तथा अन्य कार्यों के लिये भी पानी की उपलब्धता रहेगी। उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गौवंश वन्य विहार में पाइप लाइन डालकर पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि गौवंश के साथ ही सिंचाई, चारा उत्पादन व पौधों की सिंचाई आदि के लिये पर्याप्त पानी की उपलब्धता रहे। इस दौरान पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी, कमिश्नर बीएस जामोद, डीआईजी एसपी पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, प्रपंज आर तथा कार्यपालन यंत्री पीएचई संजय पाण्डेय, जल निगम के महाप्रबंधक चित्रांशु सहित अधिकारी उपस्थित रहे
।