
बाल विवाह के विरुद्ध चलाई गई, जागरूकता अभियान ।
सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता
महिला एवं बाल विकास निगम के निर्देशन मे जिला प्रोग्राम कार्यालय, जिला प्रशासन सीतामढ़ी और उड़ान परियोजना यूनिसेफ व प्रथम संस्था के सहयोग से बाल विवाह के विरुद्ध किशोरियों ने परिहार प्रखंड के नारंगा दक्षिणी पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय चैनपुरा के प्रांगण मे जागरूकता अभियान चलाया | मौके पर डीपीएम एजाजूल अंसारी ने महिला हिंसा रोकथाम, बाल विवाह एवं भ्रूण हत्या के संबंध मे विस्तार से जानकारी दिए | उन्होंने बताया बाल विवाह से बच्चों का बचपन खत्म हो जाता है | इससे बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, और संरक्षण पर नकारात्मक असर पड़ता है | उन्होंने बताया यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम-2012 (POCSO अधिनियम) और इसके नियम बच्चों को शारीरिक, भावनात्मक या यौन शोषण से बचाने के उद्देश्य से बनाए गए है, साथ ही सभी चरणों में बच्चों के हितों की रक्षा भी की गई है। 18 वर्ष से कम आयु के सभी व्यक्ति, पुरुष या महिला, POCSO अधिनियम के तहत सुरक्षा पाने के हकदार हैं। कृपया अपने आस-पास बाल शोषण की किसी भी घटना की तुरंत रिपोर्ट करें। यूनिसेफ उड़ान परियोजना व प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार ने बताया कोई शिकायत हो तो महिला हेल्प लाइन 181 या चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर कॉल कर सूचना अवश्य करे | मौके पर प्रखंड समन्वयक बीरेंद्र कुमार, शिक्षक मोहम्मद अबुल कलाम, रंजीत कुमार, राखी सिंह, रुही कुमारी, फातमा खातुन,हाजरा खातुन, किशोरी रुपा कुमारी,नेहा कुमारी, सुष्मिता कुमारी, ममता कुमारी, मेघा कुमारी, चांदनी कुमारी, खुशबू कुमारी, पंकज कुमार,बैजू कुमार आदि मौजूद रहे |