आरोग्यमध्य प्रदेश

समाजसेवी संस्था विकास संवाद समिति ने दिये 71 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर प्रभारी मंत्री ने समाजसेवी संस्था से प्राप्त ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर स्वास्थ्य विभाग को सौंपे

समाजसेवी संस्था विकास संवाद समिति ने दिये 71 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर
प्रभारी मंत्री ने समाजसेवी संस्था से प्राप्त ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर स्वास्थ्य विभाग को सौंपे

रीवा( मध्यप्रदेश):कोरोना महामारी से दो-दो हाथ करने के लिये जिले में कई स्तरों पर प्रयास किया गया। प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग तथा जनप्रतिनिधियों के प्रयासों को स्वंयसेवी संस्थाओं और आमजनता ने भरपूर सहयोग प्रदान किया। इस कड़ी में जिले के त्योंथर तथा जवा क्षेत्र में समाजसेवा का कार्य कर रही स्वयंसेवी संस्था विकास संवाद समिति ने जिले को 71 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर प्रदान किये हैं। इनमें से 25 कंसेन्ट्रेटर जवा तथा त्योंथर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिये हैं। शेष 46 कंसेन्ट्रेटर जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा आवश्यकता के अनुसार जिले भर में उपयोग किये जायेंगे। जिले के प्रभारी मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह मंत्री खाद्य तथा नागरिक आपूर्ति ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित समारोह में समाजसेवी संस्था से प्राप्त 71 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता को प्रदान किये। प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोरोना संकट से निपटने तथा रोगियों के उपचार में ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था करने में यह सहयोग महत्वपूर्ण साबित होगा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल, विधायक सिरमौर श्री दिव्यराज सिंह, विधायक सेमरिया श्री केपी त्रिपाठी, विधायक त्योंथर श्री श्यामलाल द्विवेदी, विधायक मऊगंज श्री प्रदीप पटेल, विधायक गुढ़ श्री नागेन्द्र सिंह, विधायक मनगवां श्री पंचूलाल प्रजापति एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर विकास संवाद समिति के जिला समन्वयक रामनरेश यादव, अवधेश कुमार, सियादुलारी आदिवासी, संजय कुमार, ममता आदिवासी, पूजा आदिवासी, सुरेश कुमार तथा अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button