08 अगस्त, 2024 के द्वारा जनपद-इटावा की जिला स्तरीय दिशा समिति-जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति “दिशा के लिए श्री जितेन्द्र कुमार दोहरे मा० संसद सदस्य, लोक सभा क्षेत्र-इटावा को अध्यक्ष तथा श्रीमती डिम्पल यादव मा० संसद सदस्य, लोक सभा क्षेत्र-मैनपुरी को विशेष आमन्त्री किया
इटावा विशाल समाचार संवाददाता
जिलाधिकारी,अवनीश राय ने बताया कि आर्थिक सलाहकार, भारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय, दिशा डिवीजन, नई दिल्ली के पत्र संख्या क्यू०-13016/02/2019-दिशा दिनांक 08 अगस्त, 2024 के द्वारा जनपद-इटावा की जिला स्तरीय दिशा समिति-जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति “दिशा के लिए श्री जितेन्द्र कुमार दोहरे मा० संसद सदस्य, लोक सभा क्षेत्र-इटावा को अध्यक्ष तथा श्रीमती डिम्पल यादव मा० संसद सदस्य, लोक सभा क्षेत्र-मैनपुरी को विशेष आमन्त्री नामित किया गया है। उक्त नामित मा० अध्यक्ष एवं मा० विशेष आमंत्री की अधिसूचना जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति “दिशा” जनपद-इटावा के सभी मा० सदस्यों एवं सम्बन्धित को एतद् द्वारा सूचनार्थ प्रेषित है।