इटावारिपोर्ट

07.12.2024 को एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है 

07.12.2024 को एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है 

इटावा विशाल समाचार संवाददाता

 

प्र० जिला सेवायोजन अधिकारी, ने बताया कि रणवीर नीलम महाविद्यालय, भर्थना, इटावा एवं जिला सेवायोजन कार्यालय (मॉडल करिअर सेंटर) इटावा के संयुक्त तत्वावधान में जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु दिनांक 07.12.2024 को एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उक्त रोजगार मेले में 12 कम्पनियां रिक्तियों के साथ प्रतिभाग कर रही है। मेले में कक्षा 10 से स्नातक, आई०टी०आई०, डिप्लोमा योग्यताधारी अभ्यर्थी मेले में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते है। प्रतिभागी कम्पनियों का विवरण निम्नवत है- 01. PUKHRAJ HEALTHCARE PVT LTD, 02. Care Health Nurses Pvt Ltd, 03 LIC ETAWAH, 04. SBI LIFE INSURANCE, 05. SIS Security, 6. Dixon Technology Pvt Ltd, 07. ECOM Company (ΖΕΡΤΟ), 08. ΤΑATA 1MG WAREHOUSE, 09. Poly Medicure Pvt Ltd, 10. YAZAKI INDIA PVT LTD/Motherson mate Automotive/ASAHI INDIA GLASS LTD, 11. Zeneva Crop Sciences Pvt Ltd, 12. Eicher India Pvt Ltd. मेले में भाग लेने के इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि जिला सेवायोजन कार्यालय की वेबसाईट- rojgaarsangam.up.gov.in एवं नैशनल करिअर सर्विस की वेबसाइट- ncs.gov.in पर ऑनलाइन जाकर अभ्यर्थी स्वयं को पंजीकृत करके मेले के ऑप्सन में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर दिनांक 07-12-2024 को प्रातः 10 बजे रणवीर नीलम महाविद्यालय, भर्थना, इटावा में अपने बायो डाटा की 5 प्रतियों सहित साक्षात्कर हेतु उपस्थित हो सकते हैं। मेले में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों को कोई मार्ग व्यय आदि देय नहीं होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button