Maharashtra CM Oath Ceremony: ‘मैं देवेंद्र सरिता गंगाधरराव फडणवीस ईश्वर की शपथ लेता हूं…’ महाराष्ट्र में आज से फडणवीस सरकार
Maharashtra CM Devendra Fadnavis Shapath Grahan Samaroh: देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।
Devendra Fadnavis Oath Ceremony: भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को मुंबई के आज़ाद मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में दो उपमुख्यमंत्रियों, शिवसेना के एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अजित पवार के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। भीड़ से खचाखच भरे मैदान में शपथग्रहण समारोह के लिए बने मंच पर जब वे चढ़े तो समर्थकों ने उत्साहित होकर नारे लगाए। देवेंद्र फडणवीस ने इस दौरान उपस्थित लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
देवेंद्र फडणवीस ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया। राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन समेत अन्य अतिथियों ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बधाई और शुभकामनाएं दीं।