जनपद इटावा स्थित विभागीय मत्स्य प्रक्षेत्र कर्बा बुजुर्ग के तालाबों में पड़ी मछलियों की नीलामी दिनांक 16.12.2024 समय 12ः30 बजे इच्छुक व्यक्ति उपस्थित होकर उक्त नीलामी में प्रतिभाग करने का कष्ट करें
इटावा विशाल समाचार संवाददाता: जनपद इटावा स्थित विभागीय मत्स्य प्रक्षेत्र कर्बा बुजुर्ग के तालाबों में पड़ी मछलियों की नीलामी दिनांक 16.12.2024 समय 12ः30 बजे इच्छुक व्यक्ति उपस्थित होकर उक्त नीलामी में प्रतिभाग करने का कष्ट क समाचार- सहायक निदेशक मत्स्य ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जनपद इटावा स्थित विभागीय मत्स्य प्रक्षेत्र कर्बा-बुजुर्ग के तालाबों में पड़ी मछलियों की नीलामी की जानी है। अतः आप सभी से अनुरोध है कि जनपद इटावा स्थित विभागीय मत्स्य प्रक्षेत्र कर्बा बुजुर्ग के तालाबों में पड़ी मछलियों की नीलामी दिनांक 16.12.2024 समय 12ः30 बजे इच्छुक व्यक्ति उपस्थित होकर उक्त नीलामी में प्रतिभाग करने का कष्ट करें। किन्ही कारणों से नीलामी उक्त तिथि में न होने की दशा में आगामी तिथि दिनांक 18.12.2024 को ससमय सम्पन्न करायी जायेगी।