आज भूमि विवाद,मद्ध निषेध, खनन टास्क फोर्स के साथ भारत नेपाल सीमा पर नो मैंस लैंड पर हुए अतिक्रमण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया
सीतामढ़ी विकेश कुमार पुर्वे:
समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में आज भूमि विवाद,मद्ध निषेध, खनन टास्क फोर्स के साथ भारत नेपाल सीमा पर नो मैंस लैंड पर हुए अतिक्रमण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि भूमि विवाद, विशेष कर संवेदनशील मामलों को चिन्हित कर उसके समाधान की दिशा में गंभीरता पूर्वक प्रयास किया जाए।इस बाबत उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े सभी अंचल अधिकारी एवं अनुमंडल अधिकारियों को निर्देशित किया। निर्देश दिया कि प्रत्येक शनिवार को सभी थानों पर आयोजित भूमि विवाद से संबंधित मामलों का निष्पादन पूरी प्रतिबद्धता और निष्पक्षता के साथ करना सुनिश्चित करें।अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी समन्वय के साथ कार्य करें। बैठक में इसके अतिरिक्त भारत नेपाल सीमा पर नो मैंस लैंड पर हुए अतिक्रमण को हटाने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।बैठक में एस एस बी के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।उन्होंने संबंधित डीसीएलआर एवं अंचल अधिकारी तथा सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि नो मैंस लैंड का नियमित रूप से विजिट करें। इसे हल्के में ना लिया जाए। बॉर्डर एरिया में स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण को हटाया जाए।इस संबंध में निर्देश दिया गया कि अभिलेख चालू कर लें एवं नोटिस देना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही अतिरिक्त अतिक्रमण न हो इसका भी ख्याल रखा जाए।उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। एसएसबी के साथ समन्वय बनाते हुए अग्रेतर कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में मद्ध निषेध से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए। इस पर प्रभावी नियंत्रण हेतु मद्ध निषेध विभाग को सख्त निर्देश दिया गया।औचक छापेमारी ,सघन वाहन जांच के साथ रात्रि गश्ती बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि इस संबंध में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।बैठक में प्रभारी एडीएम राजस्व कुमार धनंजय ,जिला भुअर्जन पदाधिकारी विकास कुमार,एडिशनल एसपी, एसएसबी के पदाधिकारी, डीसीएलआर सदर अमित राज, डीपीआरओ कमल सिंह के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।