विलुप्त लोक एवं जनजातीय कला उत्थान महोत्सव का आयोजन आज
रीवा विशाल समाचार संवाददाता: विलुप्त लोक एवं जनजातीय कला उत्थान महोत्सव का आयोजन 20 दिसम्बर को पेंटियम प्वाइंट के सभागार में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें रीवा के अलावा सागर, कटनी के लोक कलाकार अपनी कला की प्रस्तुति देंगे। यह आयोजन उत्तर-मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। एक दिवसीय इस महोत्सव का उद्देश्य विलुप्त लोक कला एवं जनजातीय कला का उत्थान करते हुए उन्हें मंच देना है। मिली जानकारी के अनुसार एक दिवसीय उक्त कार्यक्रम पेंटियम प्वाइंट इंस्टीट्यूट के सभाकक्ष में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। इस दौरान सागर, कटनी, रीवा के लोक कलाकार रंगारंग प्रस्तुति देंगे। उत्तर-मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज के माध्यम से हो रहे इस एक दिवसीय आयोजन में गुरू शिष्य परंपरा के अंतर्गत बघेली लोक गायन की प्रस्तुति संतोष कुमार तिवारी एवं उनकी टीम द्वारा दी जाएगी। इसके अलावा बरेदी लोकनृत्य मनीष यादव एवं उनकी टीम सागर तथा राई एवं अहिर लोकनृत्य एमआरवी नायडू एवं दल कटनी तथा अखाड़ा लोकनृत्य विजय प्रजापति एवं दल सागर द्वारा प्रस्तुत की जाएगी।