जिला और संभागीय युवा उत्सव में होंगे रंगारंग कार्यक्रम
युवा उत्सव में ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को पूरे अवसर दें – अपर कलेक्टर
रीवा विशाल समाचार संवाददाता खेल एवं युवा कल्याण विभाग, नेहरू युवा केन्द्र तथा राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा जिला और संभाग स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय युवा उत्सव 28 दिसम्बर तथा संभागीय युवा उत्सव 29 दिसम्बर को स्पोर्ट्स काम्पलेक्स रीवा में आयोजित किया जा रहा है। इसकी तैयारी बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने कहा कि युवा उत्सव में विज्ञान, कला और साहित्य में युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। युवा उत्सव में आकर्षक पुरस्कार भी दिए जा रहे हैं। इसमें ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को पूरा अवसर दें। प्रतिभागियों के आने-जाने, ठहरने, भोजन, सुरक्षा आदि की समुचित व्यवस्था करें। इसके लिए प्रशासन पूरा सहयोग करेगा। इन प्रतियोगिताओं में निष्पक्ष निर्णायक नियुक्त करें। जिला शिक्षा अधिकारी एवं अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा स्कूल तथा कालेज के विद्यार्थियों की युवा उत्सव में भागीदारी सुनिश्चित करें।
बैठक में युवा उत्सव की जानकारी देते हुए संभागीय खेल अधिकारी एमके धौलपुरी ने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में तात्कालिक भाषण, एकल तथा समूह नृत्य, चित्रकला, गायन, कहानी लेखन, कविता लेखन, फोटोग्राफी एवं विज्ञान मेले की प्रतियोगिताएं होंगी। समूह नृत्य में अधिकतम 10 तथा समूह विज्ञान मेले में अधिकतम 5 युवा शामिल हो सकते हैं। प्रतियोगिता में 30 सितम्बर 2024 की तिथि पर 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा शामिल हो सकेंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का मूल निवासी होना आवश्यक है।
जिला अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता में आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चित्रकला, कविता लेखन और फोटोग्राफी में प्रथम पुरस्कार 2500 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 1500 रुपए तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 1000 रुपए दिए जाएंगे। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 5000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 2500 रुपए तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 1500 रुपए दिए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सामूहिक विज्ञान मेले में प्रथम पुरस्कार 7000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 5000 रुपए तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 3000 रुपए दिए जाएंगे। व्यक्तिगत विज्ञान मेलें में प्रथम पुरस्कार 3000, द्वितीय पुरस्कार 2000 रुपए तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 1500 रुपए दिए जाएंगे। जिला स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित युवा 3 जनवरी को प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए भोपाल जाएंगे। किसी भी क्षेत्र के निर्धारित आयु वर्ग के प्रतिभाशाली युवा निर्धारित प्रतियोगिताओं में आवेदन करके शामिल हो सकते हैं। जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र कुलदीप सिंह, खेल अधिकारी शिक्षा विभाग चंदन सिंह परिहार तथा विकासखण्ड स्तरीय खेल अधिकारी उपस्थित रहे।