जनकल्याण अभियान और प्रशासन गांव की ओर अभियान से आमजन हो रहे लाभान्वित
रीवा विशाल समाचार संवाददाता जिले भर में प्रत्येक विकासखण्ड में 11 दिसम्बर से 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सभी विकासखण्डों में 15 दिसम्बर से जनकल्याण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शासन के निर्देशों के अनुसार सुशासन सप्ताह में 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक प्रशासन गांव की ओर अभियान में भी लगातार शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से बड़ी संख्या में आमजन लाभान्वित हो रहे हैं। शिविरों के माध्यम से आमजनता को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर पात्र हितग्राहियों के आवेदन पत्र भरवाए जा रहे हैं। साथ ही हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया जा रहा है। कमिश्नर बीएस जामोद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती सपना त्रिपाठी, सभी एसडीएम, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं शिविरों के लिए तैनात नोडल अधिकारी तथा सेक्टर आफीसर शिविरों का जायजा ले रहे हैं। कमिश्नर ने 19 दिसम्बर को रीवा विकासखण्ड के ग्राम बिहरा में आयोजित जनकल्याण शिविर में शिरकत की।
जनकल्याण शिविरों में 19 दिसम्बर को रीवा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत सुमेधा में आयोजित शिविर में 71 तथा बिहरा में 37 आवेदन पत्र आमजनता से प्राप्त हुए। विकासखण्ड सिरमौर में बेलवा सुरसरी सिंह में आयोजित शिविर में 378, ग्राम पंचायत कंदैला में आयोजित शिविर में 32, ग्राम पंचायत सदहना में आयोजित शिविर में 14, ग्राम पंचायत चोरगड़ी में 15, ग्राम पंचायत जोड़ौरी में 26 आवेदन पत्र दर्ज किए गए। इसी तरह जनपद पंचायत जवा की ग्राम पंचायत पुरैना में 60 तथा ग्राम पंचायत लूक में 84 आवेदन पत्र दर्ज किए गए। आमजनता के आवेदन पत्रों में संबंधित विभागों द्वारा कार्यवाही करके उनका समुचित निराकरण किया जा रहा है।