रीवा

प्रशासन गांव की ओर अभियान में अधिकारी कर रहे ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण

प्रशासन गांव की ओर अभियान में अधिकारी कर रहे ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण

 

रीवा विशाल समाचार संवाददाता

 

रीवा संभाग के सभी जिलों में 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। कमिश्नर बीएस जामोद के निर्देशों के अनुसार सभी संभाग स्तरीय अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करके विभागीय कार्यों का जायजा लेने के साथ-साथ आंगनवाड़ी केन्द्र, गौशाला, स्कूल, अस्पताल, उचित मूल्य दुकान, ग्राम पंचायत, धान उपार्जन केन्द्र तथा अन्य कार्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं। आमजनता से संवाद करके भी शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक लिया जा रहा है।

 

भ्रमण के क्रम में संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती ऊषा सिंह सोलंकी ने रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड में ग्राम गुढ़वा के आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने पोषण आहार के वितरण, बच्चों के टीकाकरण तथा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को टेक होम राशन की वितरण की जानकारी ली। संयुक्त संचालक शिक्षा एसके त्रिपाठी ने सतना जिले के रामपुर बघेलान सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण किया। संयुक्त संचालक ने पठन-पाठन व्यवस्था तथा शिक्षा की गुणवत्ता के सुधार के संबंध में प्राचार्य को निर्देश दिए। संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे ग्राम पंचायत बिहरा, जनपद पंचायत रीवा में आयोजित जनकल्याण शिवितर में शामिल हुए। संभागीय कृषि अभियांत्रिकी अधिकारी ने सीधी जिले के रामपुर नैकिन विकासखण्ड में आयोजित कृषक संगोष्ठी में शामिल होकर किसानों को उन्नत कृषि उपकरणों की जानकारी दी।

भ्रमण के क्रम में संयुक्त कलेक्टर तथा प्रभारी अधिकारी खाद्य पीके पाण्डेय ने रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड के ग्राम रामनई में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर में भाग लेकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में खाद्य विभाग से संबंधित 20 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 12 का मौके पर निराकरण किया गया। संयुक्त संचालक पशुपालन डॉ राजेश मिश्रा ने प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत रीवा विकासखण्ड के ग्राम गोरगी में वेदिका स्वसहायता समूह द्वारा संचालित गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला में वर्तमान में 120 गौवंश हैं। संयुक्त संचालक ने गौवंश को ठंड से बचाने तथा समुचित आहार के संबंध में निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button