
मुख्यमंत्री ने समाधान आनलाइन में विभिन्न आवेदकों की सुनी समस्यायें
जनकल्याण के कार्यों में अधिकारी स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा रखें – मुख्यमंत्री
संभाग और जिलों की सीमाओं तथा स्वीकृत पदों का होगा युक्तियुक्तकरण – मुख्यमंत्री
रीवा विशाल समाचार संवाददाता. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के आवेदकों की समस्यायें सुनी तथा अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षय रोग के उन्मूलन का अभियान सभी जिलों में चलाये। सिकिल सेल एनेमिया से पीड़ित सभी रोगियों का संपूर्ण उपचार करें। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से गंभीर रोगों से पीड़ित गरीब व्यक्तियों के उपचार के लिए संभाग स्तर पर व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिससे गरीब रोगियों को भटकना न पड़े।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनकल्याण अभियान में प्राप्त आवेदनों का भलीभांति निराकरण करें। जनकल्याण के कार्यों में कमिश्नर, कलेक्टर तथा अन्य अधिकारियों में स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा रहे। जनकल्याण के कार्यों के आधार पर ही जिलों और अधिकारियों की ग्रेडिंग की जायेगी। विकास योजनाओं के क्रियान्वयन और कल्याणकारी कार्यों में जनप्रतिनिधियों का भी पूरा सहयोग लें। इस वर्ष संभाग और जिलों की सीमाओं में परिसीमन तथा स्वीकृत पदों के युक्तियुक्तकरण का कार्य किया जायेगा। इसके संबंध में सक्ष्यों सहित सुझाव प्रस्तुत करें। संभाग और जिलों की उपलब्धियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। अधिकारी रैन बसेरा तथा प्रमुख सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण करके बेसहारा रहने वाले व्यक्तियों के भोजन और ठण्ड से बचाव के उचित प्रबंध करें। पुलिस अधिकारी भी थानों का नियमित निरीक्षण करें। कानून और व्यवस्था बनाये रखने के लिए उचित प्रबंध करें।
समाधान आनलाइन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जबलपुर, सिंगरौली, भोपाल, दतिया, गुना, भिण्ड, बैतूल, सागर सहित अन्य जिलों के आवेदनों में सुनवाई की। रीवा जिले की छात्रा शीतल तिवारी द्वारा गांव की बेटी योजना की बी.ए. प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की राशि के लिए आवेदन दिया गया था। प्रकरण के संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि आवेदिका शीतल तिवारी छात्रा शासकीय महाविद्यालय मनगवां को प्रथम वर्ष की राशि का भुगतान 19 सितंबर 2024 को तथा द्वितीय वर्ष की राशि का भुगतान 19 दिसंबर 2024 को कर दिया गया है। इसकी पांच-पांच हजार रूपये की राशि खाते में पहुंच गयी है। छात्रा का आवेदन पत्र समय पर दर्ज न करने तथा 9 माह की देरी करने पर नोडल अधिकारी अतिथि विद्वान जागेन्द्र सिंह की सेवा समाप्त कर दी गयी है साथ ही महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. राजवती दिपांकर को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
वीडियो कान्फ्रेसिंग में कमिश्नर कार्यालय से कमिश्नर बीएस जामोद, डीआईजी एसपी पाण्डेय, अपर कमिश्नर नीतू माथूर तथा संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवड़े तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।