जनकल्याण शिविरों में आमजनता के आवेदनों का हो रहा निराकरण
रीवा आलोक कुमार संवाददाता जिले भर में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत 15 दिसम्बर से 26 जनवरी तक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए आवेदन पत्र भरवाए जा रहे हैं। साथ ही आमजनता के आवेदनों का मौके पर निराकरण किया जा रहा है। जिले के सभी विकासखण्डों में शिविरों का लगातार आयोजन किया जा रहा है। अब तक जिले में कुल 411 शिविर आयोजित किए गए हैं, जिनमें आमजनता से 36972 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इनमें से 32580 आवेदन पत्र मंजूर किए गए हैं।
इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि 5 और 6 जनवरी को सभी विकासखण्डों में ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया गया। जनपद पंचायत सिरमौर में 5 जनवरी को ग्राम पंचायत बरहा 344 में आयोजित शिविर में 245 तथा ग्राम पंचायत मोहरवा 482 में आयोजित शिविर में 230 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जनपद पंचायत रीवा में ग्राम पंचायत तमरा में आयोजित शिविर मे 71 तथा ग्राम पंचायत बांसी में 36 आवेदन पत्र आमजनता से प्राप्त हुए। जिले में 5 जनवरी को ही जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान में नयागांव कोठार एवं हर्दी नम्बर दो, जनपद पंचायत गंगेव में ग्राम पंचायत घुचियारी एवं सर नम्बर एक, जनपद पंचायत त्योंथर में ग्राम पंचायत मलपार तथा जनपद पंचायत जवा में ग्राम पंचायत अकौरी और बराह में शिविर लगाए गए। सिरमौर जनपद पंचायत में 6 जनवरी को ग्राम खड्डा में आयोजित शिविर में 220 तथा ग्राम पंचायत मोहरवा-481 में आयोजित शिविर में 250 आवेदन पत्र प्राप्त हुये। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, खाद्यान्न पर्ची, संबल योजना में पंजीयन तथा राजस्व विभाग से संबंधित प्रकरण शामिल हैं
।