राजकवी भा. रा. तांबे इनकी 151वीं जयंती वर्ष के अवसर पर विशेष उपक्रम का आयोजन
पुणे : आधुनिक मराठी कविता के प्रणेता माने जाने वाले और डेढ़ सदी से भी अधिक समय तक अपनी अजरामर कविताओं से मराठी दिलों पर राज करने वाले राजकवी भा.रा.तांबे (भास्कर रामचन्द्र तांबे) इनकी 151वीं जयंती वर्ष के अवसर पर 2025 में महाराष्ट्र में विभिन्न उपक्रमों का आयोजन किया गया हैं यह जानकारी तांबे परिवार की ओर से भा. रा. तांबे इनके पोते शिरीष तांबे इन्होने दी. महाराष्ट्र जैसे मराठी भाषिक राज्य में मध्य प्रदेश की तरह भी कुछ उपक्रम शुरू किए जा सकें इस हेतु से पुणे और मुंबई के रहिवासी रहे तांबे परिवार की ओर से १० जनवरी को पुणे में ज्योत्स्ना भोळे सभागृह,तिलक रोड में शाम ४:३० से ८:०० इस समय में ‘मधु मागसि माझ्या’ यह आदरांजली कार्यक्रम आयोजित किया गया है. यह कार्यक्रम तीन भागों में होगा. प्रारंभिक तांबे इनकी हस्तलिखित, उन्हें मिला हुआ राजकवि पुरस्कार, इसके साथ चुनिंदा मानपत्रें और तत्कालीन छायाचित्र का छोटासा प्रदर्शन आयोजित किया जानेवाला है. उसके बाद कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा.इस दौरान प्रसिद्ध कवियित्री व समीक्षक प्रा. नीलिमा गुंडी वह मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद रहेंगे. ज्येष्ठ भावकवी और संत साहित्यिक श्री. वि. ग. सातपुते यह कार्यक्रम के अध्यक्षस्थानी होंगे. तीसरे भाग में सृजनस्नेही पुणे निर्मित और सुधीर मोघे प्रस्तुत ‘स्मरण राजकवींचे’ यह भा. रा. तांबे इनके चुनिंदा काव्य-गीतोंपर आधारित कार्यक्रम पेश किया जानेवाला है. कार्यक्रम का निवेदन नीरजा आपटे करेंगे।