अपराधमनोरंजन

हितग्राही रामसजीवन साकेत एवं रामबहादुर साकेत द्वारा दो-दो पंचायतों से आईडी की फर्जी जानकारी देकर खाद्यान्न लिया

हितग्राही रामसजीवन साकेत एवं रामबहादुर साकेत द्वारा दो-दो पंचायतों से आईडी की फर्जी जानकारी देकर खाद्यान्न लेने पर कलेक्टर ने दिये एफआईआर करने के निर्देश

रीवा (मध्यप्रदेश):जनपद पंचायत गंगेव की ग्राम पंचायत परासी एवं जनपद पंचायत नईगढ़ी की ग्राम पंचायत मनकहरी से रामबहादुर साकेत जिनकी समग्र आईडी 33060602 है एवं उनके पिता रामसजीवन साकेत जिनका समग्र आईडी क्रमांक-33062975 है द्वारा ग्राम पंचायत परासी एवं ग्राम पंचायत मनकहरी में उचित मूल्य की दुकान से फर्जी तौर पर खाद्यान्न लेने पर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने रामबहादुर साकेत एवं उनके पिता रामसजीवन साकेत के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं।
जिला आपूर्ति नियंत्रण ने बताया कि रामबहादुर साकेत एवं रामसजीवन साकेत के आईडी 33062975 में 5 सदस्य श्यामकली साकेत, सोनू साकेत, रामधनी साकेत, पंचवती साकेत एवं बाबूलाल साकेत तथा दूसरी समग्र आईडी 33060602 में चार सदस्य रामबहादुर साकेत, अन्नूदेवी साकेत, साक्षी साकेत एवं साक्षात साकेत का नाम अंकित पाया गया। इनके द्वारा मनकहरी से माह जून के पूर्व तक खाद्यान्न लेना पाया गया। रामसजीवन साकेत ग्राम मनकहरी के समग्र परिवार आईडी 37129282 में कुल 9 सदस्य के नाम शामिल हैं। उनके द्वारा उचित मूल्य की दुकान से वर्ष 2013 से खाद्यान्न प्राप्त किया जा रहा है। जिसकी कुल कीमत 157440 रूपये होती है। दोनों हितग्राहियों द्वारा फर्जी तरीके से खाद्यान्न लेने पर इनके विरूद्ध गढ़ थाने में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये गये हैं। इस संबंध में मऊगंज एवं मनगवां के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को एफआईआर दर्ज कराने और वसूली की कार्यवाही करने हेतु.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button