वी के उपभोक्ताओं को मिलेगा महा कुंभ मेले के लाईव दर्शन का अनुभव
वी के यूज़र वी मुवीज़ एण्ड टीवी ऐप, पावर्ड बाय शेमारो पर सीधे प्रयागराज के त्रिवेणी संगम से शाही स्नान, अखाड़ा जुलूस और गंगा आरती का लाईव कवरेज देख सकेंगे
12 साल में एक बार होने वाला महा कुंभ मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 156 किलोमीटर में 22 पंटून पुलों के साथ 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 के बीच किया जा रहा है। उम्मीद है कि मेले में इस साल 40 करोड़ श्रद्धालु पहुंचेगे। ऐसे में यह सबसे बड़े मानव समागमों में से एक होगा।
इस महा कुंभ मेले को सभी के लिए सुलभ बनाने के प्रयास में जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने वी मुवीज़ एण्ड टीवी पर लाईव स्ट्रीमिंग के लिए शेमारो के साथ साझेदारी की है।
वी के उपभोक्ता मकर संक्रांति (14 जनवरी), मौनी अमावस्या (29 जनवरी) और महा शिवरात्री (26 फरवरी) के दिन शाही स्नान का अनुभव पा सकेंगे, जब संत और श्रद्धालु पवित्र जल में डुबकी लगाएंगे। उपभोक्ता विशेष रूप से रिकॉर्ड किए गए कंटेंट, अखाड़ों के दौरे, लोक संगीत एवं भक्ति गीतों के सांस्कृतिक प्रदर्शन तथा लाखों तीर्थयात्रियों को सहयोग प्रदान करने वाले विशाल बुनियादी ढांचे की कहानियों का एक्सेस भी पा सकेंगे। इसके विशेष फीचर्स में शामिल है- संतों एवं आध्यात्मिक लीडरों के साथ इंटरव्यू; कल्पवासियों पर विशेष फीचर्स और पहली बार आने वाले तीर्थयात्रियों की मार्मिक कहानियां।
यह पहल लोगों को कनेक्ट करने के लिए टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल की वी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। टियर 2 और टियर 3 शहर अब नए ओटीटी व्यूअरशिप के विकास में 60 फीसदी योगदान देते हैं, स्थानीय एवं आध्यात्मिक कंटेंट की बढ़ती मांग के साथ वी सुनिश्चित कर रहा है कि महा कुंभ मेला सभी के लिए सुलभ हो। श्रद्धालु वी मुवीज़ एण्ड टीवी ऐप या वी मुवीज़ एण्ड टीवी टैब के तहत वी ऐप पर अपनी आध्यात्मिक यात्रा शुरू कर सकते हैं, वे किसी भी समय, कहीं पर भी शेमारो से पावर्ड लाईव स्ट्रीमिंग का आनंद उठा सकते हैं।
अपने यूज़र्स को बेजोड़ अनुभव प्रदान करने के लिए वी ने 46,000 नई साईट्स और 58000 से अधिक साईट्स की क्षमता बढ़ाकर देश भर में अपने 4G नेटवर्क का विस्तार किया है। जिसके परिणामस्वरूप देश भर में शानदार कनेक्टिविटी सुनिश्चित हुई है। नवम्बर 2024 में ओपनसिगनल द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार का 4G नेटवर्क देश भर में विभिन्न श्रेणियों जैसे 4G लाईव वीडियो अनुभव, 4G डाउनलोड एवं अपलोड स्पीड और गेमिंग परफोर्मेन्स में टॉप पर रहा है।