महाकुंभ प्रयागराज के दृष्टिगत जिलाधिकारी इटावा एवं एसएसपी इटावा द्वारा इटावा रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड का किया निरीक्षण किया।
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
महोदय द्वारा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संबंधित को दिये गये दिशा निर्देश ।
इटावा में आज दिनांक 13.01.2025 को जिलाधिकारी इटावा श्री अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर दूर दराज से श्रद्धालुओं का आवाजाही के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जाकर निरीक्षण किया गया । साथ ही रेलवे स्टेशन पर मौजूद संदिग्धों से पूछताछ कर उनका सामान चेक किया गया। महोदय द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी श्री अभिनव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अभयनाथ त्रिपाठी एवं पुलिस/प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।