OPERATION MUSKAN,OPERATION TRINETRA
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
इटावा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मेले मे गुम हुआ मोबाइल, पर्स व 6,500/- रुपये को बरामद कर महिला को किया सुपुर्द ।
एसएसपी इटावा के निर्देशन में चौकी प्रभारी नुमाइश इटावा द्वारा की गयी कार्यवाही ।
इटावा में आज दिनाक 13.01.25 को श्रीमती सिम्मी भदौरिया पत्नी राजू सिंह निवासी ग्राम अजबपुर थाना बढ़पुरा जनपद इटावा नुमाइश मेला प्रदर्शनी घूमने आई था। इसी दौरान मेला प्रदर्शनी में उनका मोबाइल व पर्स जिसमे 6,500/- रुपए थे, कही गिर गया था । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये चौकी प्रभारी नुमाइश श्री जगदीश भाटी मय पुलिस टीम द्वारा खोये मोबाइल,पर्स व 6500/- रुपये शतप्रतिशत सकुशल बरामद कर श्रीमती सिम्मी भदौरिया उपरोक्त को सुपुर्द किया गया ।
अपना मोबाइल, रुपये व पर्स वापस पाकर श्रीमति सिम्मी भदौरिया द्वारा इटावा पुलिस एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा तथा चौकी प्रभारी नुमाइश की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।