इटावा के तत्वाधान में एक कार्यशाला (वाहा कार्यक्रम ) का आयोजन दिनांक 16.01.2025 की अपरान्ह 12ः00 बजे से विकास भवन इटावा स्थित प्रेरणा सभागार में किया गया।
इटावा विशाल समाचार संवाददाता
वरिष्ठ कोषाधिकारी ने अवगत कराया कि आयकर अधिनियमों के तहत स्त्रोत पर कसौटी के सम्बन्ध में जानकारी के व्यापक प्रचार-प्रसार के उदेश्य से आयकर विभाग (टी0डी0एस0), आगरा द्वारा मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय कुमार गौतम तथा संयोजक श्री डोगरा शक्ति, वरिष्ठ कोषाधिकारी इटावा के तत्वाधान में एक कार्यशाला (वाहा कार्यक्रम ) का आयोजन दिनांक 16.01.2025 की अपरान्ह 12ः00 बजे से विकास भवन इटावा स्थित प्रेरणा सभागार में किया गया। इस कार्यशाला (आऊटरीच प्रोग्राम) में उनके विभाग (विकास भवन) के सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत सचिव/अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से श्री बाला प्रसाद एवं श्री वरूण कुमार सरकार दोनो आयकर अधिकारियों ने की। उपरोक्त आऊटरीच प्रोग्राम श्रीमती सुमाना सेन, आयकर आयुक्त (टी0डी0एस0), कानपुर तथा श्री तरूण कुशवाहा, अपर आयकर आयुक्त (टी0डी0एस0), कानपुर के निर्देशानुसार किया गया। कार्यक्रम में आयकर के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी देते हुये टी0डी0एस0 व टी0सी0एस0 के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया गया। स्त्रोत पर आयकर की कटौती तथा स्त्रोत पर कर संग्रह के प्रावधानों का विशेष उल्लेख किया गया। आयकर अधिकारी श्री बाला प्रसाद एवं श्री वरूण कुमार ने जिले के सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों को निर्धारित दरों पर टी0डी0एस0 व टी0सी0एस0 की कटौती किये जाने की जानकारी दी तथा उसे समय से सरकारी कोष में जमा कराने का अनुरोध किया। आयकर विवरणियों (त्रिमासिक आयकर विवरणी) को भी समय से दाखिल किये जाने पर भी बल दिया। श्री बाला प्रसाद, आयकर अधिकारी ने टी0डी0एस0 व टी0सी0एस0 की कटौती नियमानुसार न किए जाने की दशा में लगाई जाने वाली शास्तियों (अर्थदण्ड) तथा अभियोजन के सम्बन्ध में जानकारी दी। अधिकारियों ने टी0डी0एस0 व टी0सी0एस0 की जानकारी देते हुए कर संग्रह में पूर्ण सहयोग देकर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनने की अपील की। साथ ही इस अवसर पर श्री प्रेम सिंह, आयकर अधिकारी जनपद इटावा भी उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी इटावा ने जिले के आहरण एवं वितरण अधिकारियों से आयकर के नियमों तथा टी0डी0एस0 व टी0सी0एस0 के प्रावधानों का पुर्णतया अनुपालन सुनिश्चित करने की अपेक्षा की। कार्यक्रम के दौरान विकास भवन के अन्तर्गत आने वाले सभी आहरण एवं वितरण अधिकारी, ब्लाक स्तर के ग्राम पंचायत सचिव/अधिकारियों एवं सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यशाला आयोजन तथा संचालन आयकर विभाग के श्री मनोज कुमार दिवाकर, आयकर निरीक्षक एवं श्री राम नरायन मीना, आयक निरीक्षक ने इस आऊटरीच प्रोग्राम को सुचारू रूप से आयोजित करवाने में महत्वपूर्ण योगदान किया।