
लोक निर्माण से लोक कल्याण के संकल्प को पूरा करें – लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह
प्रदेश के सभी संभागों में आयोजित हुई अभियंता प्रशिक्षण कार्यशाला
कार्यशाला में 1570 अभियंता हुए शामिल
रीवा आलोक कुमार तिवारी. लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के संभाग स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन प्रशासनिक अकादमी भोपाल के साथ प्रदेश के समस्त संभागीय मुख्यालयों में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सड़क, भवन और पुल निर्माण में गुणवत्ता नियंत्रण और परियोजना प्रबंधन के विषय पर विचार विमर्श किया। विभाग में गुणवत्ता नियंत्रण, पारदर्शिता, जवाबदेही, नवीन तकनीकों के उपयोग और अन्य राज्यों के अध्ययन से सीखे गए अनुभवों के साथ विभाग में किये जा रहे अन्य सकारात्मक प्रयासों से अभियंताओं को अवगत कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदेश के सभी संभागों में एक साथ आयोजित किया गया। जिसमें प्रमुख अभियंता सहित समस्त मुख्य अभियंताओं ने उपस्थित होकर विभाग के उपयंत्री तक सभी अभियंताओं को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में ईएनसी से लेकर उपयंत्री स्तर तक के 1570 इंजीनियर शामिल हुए ।
लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की सड़कें, पुल और भवन संरचनाएं केवल भौतिक निर्माण नहीं हैं, बल्कि समाज और राष्ट्र के सपनों को साकार करने के साधन हैं। उन्होंने प्रदेश के भविष्य के निर्माण में अभियंताओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। मंत्री श्री सिंह ने कहा “जब आप कोई सड़क बनाते हैं, तो वह केवल लोगों को जोड़ने का माध्यम नहीं होती, बल्कि यह संभावनाओं का मार्ग बन जाती है।” श्री सिंह ने नवाचार और आधुनिक तकनीकों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि आज का युग नवाचार का युग है। नवीन तकनीकों को अपनाकर हम बेहतर निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने अभियंताओं से कहा की वे निर्माण प्रक्रिया में सस्टेनेबिलिटी, रीसाइक्लिंग और री-यूज को प्राथमिकता दें।
मंत्री श्री सिंह ने “गुणवत्ता, पारदर्शिता और जवाबदेही” को विभाग का मूलमंत्र बताते हुए कहा कि हर निर्माण परियोजना आने वाली पीढ़ियों के लिए एक आदर्श होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता लोकपथ मोबाइल केवल सड़कों की बेहतर स्थिति सुनिश्चित करती है, बल्कि जनता को विभागीय कार्यों में भागीदार भी बनाती है। उन्होंने कहा कि लोकपथएप ने कम समय पर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचाहन स्थापित कर ली है।“यह समय है कि हम सब मिलकर ‘विकसित मध्यप्रदेश से विकसित भारत’ के लक्ष्य को साकार करें।” उन्होंने अभियंताओं से कहा की वे अपने कार्य को केवल एक पेशा न समझें, बल्कि इसे समाज और प्रदेश के प्रति अपनी जिम्मेदारी के रूप में देखें। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि विभाग के इंजीनियरों के लिए सीआरआरआईआईएम एवं आईटाईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ मिलकर तीन और पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि मध्यप्रदेश का लोक निर्माण विभाग, टीम भावना के साथ, प्रदेश को इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास में देश का अग्रणी राज्य का निर्माण करेंगे।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए विशेषज्ञ प्रशांत पोल ने कहा की मध्यप्रदेश में लोक निर्माण विभाग के कार्यों में गुणवत्ता को और अधिक सुधारने के उद्देश्य से मंत्री श्री राकेश सिंह के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण अभियान की शुरुआत हुई है। गुणवत्ता के साथ कार्य करने की अपील करते हुए उन्होंने विश्वास जताया कि मध्यप्रदेश का लोक निर्माण विभाग देशभर में एक मॉडल के रूप में उभरेगा।
रीवा संभाग में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सेलीब्रोशन होटल में हुआ। प्रशिक्षण में 170 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। राज्य स्तर से आर.के. अहिरवार मुख्य अभियंताएवं सी.पी. सिंह मुख्य अभियंता ने सभी प्रतिभागियों को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से लोक निर्माण विभाग में किए जा रहे नए प्रयासो, नवाचारों और गुणवत्ता नियंत्रण के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया। एस.सी. वर्मा, मुख्य अभियंता (भवन) एवं संजय खाण्डे, मुख्य अभियंता, (भ/स) द्वारा प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुधीर शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी एवं आभार प्रदर्शन एम.के. द्विवेदी, नोडल अधिकारी द्वारा किया गया।