पूणे

पुणे में एडब्ल्यूआरटी (ऑसम ऑर्ट) फेस्टीव्हल का आयोजन

पुणे में एडब्ल्यूआरटी (ऑसम ऑर्ट) फेस्टीव्हल का आयोजन

 

पुणे: नुक्कड कॅफे का सामाजिक उपक्रम रहे पालविया फाऊंडेशन द्वारा पुणे में झुग्गियों में पहले कला महोत्सव का आयोजन किया गया है. यह अनोखा कार्यक्रम 1 और 2 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे से, गेणू भाऊ खेसे प्राथमिक विद्यालय,पीएमसी स्कूल,509 चौक,एअरपोर्ट रोड यहापर आयोजित होनेवाला है.

 

भाग्यशाली भविष्य शिक्षा फाऊंडेशन (बीबीएनजीओ) इनकी सहकार्य से यह महोत्सव आयोजित किया गया है. नुक्कड कॅफे, कॅडेट ट्रेनिंग विंग-सीएमई, एमआयटी-एडीटी युनिव्हर्सिटी, स्लॅम आऊट लाऊड, नॅशनल एचआरडी नेटवर्क,कल्चरल कनेक्ट, कलमोझिक फाऊंडेशन और सॅटरडे आर्ट क्लास इन साझेदारों का सहयोग प्राप्त हुआ है.

 

इस दो दिवसीय महोत्सव में बर्मा शेल बस्ती और इतर कलाकारों का सादरीकरण होगा. इसके साथ वारली,चित्रकला,मास्क पेंटींग इत्यादी कला कार्यशाला, मुळ गाणी/रॅप प्रकार के गाने ,संगीत और कविताओं का सादरीकरण, शास्त्रीय नृत्य,कथाकथन,पथनाट्य,विदूषक और पपेट शो पेश किया जानेवाला है. 8 से 14 वर्षे वयोगट के बच्चों ने बच्चों द्वारा बनाई गई वारली और मांडला कलाकृतियों की प्रदर्शनी देखी जा सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button