रीवा

कमिश्नर कार्यालय में दी गई दो सेवानिवृत्त अधिकारियों को भावभीनी विदाई

कमिश्नर कार्यालय में दी गई दो सेवानिवृत्त अधिकारियों को भावभीनी विदाई

संभागीय अधिकारियों के परिवार से दो आधार स्तंभ विदा हो रहे हैं – कमिश्नर

 

रीवा विशाल समाचार संवाददाता. कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित समारोह में दो सेवानिवृत्त अधिकारियों को भावभीनी विदाई दी गई। शासकीय सेवा में अधिवार्षिकी आयु पूरी करने पर कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग मनोज द्विवेदी तथा उप संचालक उद्यानिकी योगेश पाठक को विदाई दी गई। कमिश्नर बीएस जामोद ने शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर सेवानिवृत्त अधिकारियों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर कमिश्नर ने कहा कि आज संभागीय अधिकारियों के परिवार के दो प्रमुख आधार स्तंभ विदा हो रहे हैं। कार्यपालन यंत्री श्री द्विवेदी बहुत ही कार्यकुशल और विभाग के कार्यों के संबंध में अदभुत जानकारी रखते हैं। निर्माण कार्यों की छोटी से छोटी बात भी पूरी तकनीकी ज्ञान के साथ बता सकते हैं। उप संचालक श्री पाठक ने विभाग में बहुत कम स्टाफ होने के बावजूद रीवा और शहडोल संभाग में बहुत अच्छा कार्य किया। आपके कार्यकाल में ही रीवा की पहचान सुंदरजा आम को जियो टैगिंग के रूप में अंतर्राष्ट्रीय मान्यता मिली। संभाग में आयोजित होने वाले सभी बड़े शासकीय कार्यों में आपने सदैव बढ़चढ़ कर योगदान दिया। कमिश्नर ने दोनों अधिकारियों के स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में मुख्य अभियंता संजय खाण्डे, संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी, संभागीय प्रबंधक सड़क विकास निगम उमेश सिंह, अधीक्षण यंत्री पीएचई जेएस धुर्वे, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, मुख्य अभियंता ऊर्जा आईके त्रिपाठी, सहायक संचालक कृषि प्रीति द्विवेदी, उप संचालक मछलीपालन अंजना सिंह तथा अन्य अधिकारियों ने दोनों सेवानिवृत्त अधिकारियों के व्यक्तित्व और कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सभी संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button