Biharसीतामढ़ीहादसा

नगर निगम सीतामढ़ीः बैठक में मेयर ने उपमेयर को जबरन बाहर निकाला, मूकदर्शक बनें रहें नगर आयुक्त

नगर निगम सीतामढ़ीः बैठक में मेयर ने उपमेयर को जबरन बाहर निकाला, मूकदर्शक बनें रहें नगर आयुक्त

कुणाल किशोर सीतामढ़ी संवाददाता 

#सीतामढ़ीः नगर निगम सीतामढ़ी के समीक्षात्मक बैठक से मेयर रौनक जहां परवेज ने उपमेयर आशुतोष कुमार को कार्यालय कक्ष से निकाल दिया। गुस्से में उपमेयर ने बताया कि लगातार मेयर के द्वारा अपने अधिकार का दुरुप्रयोग किया जा रहा है।

 

बता दे की बीते दिनों नगर निगम की आम सभा में भी मेयर के कार्यकलाप को लेकर काफी हंगामेदार रहा। दरअसल महापौर की अध्यक्षता मे निगम में चल रहे विकासात्मक कार्यों को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें उपमहापौर भी उक्त बैठक में शामिल होने पहुंचे। बैठक में मेयर के साथ उपमेयर, नगर आयुक्त समेत स्थाई सशक्त समिति के सदस्यों के साथ सभी कार्यालय कर्मी को शामिल होने की सूचना निगम कार्यालय से व्हाट्सएप के माध्यम से दिया गया। जिसमें शामिल होने पहुंचे उपमेयर को मेयर ने बाहर निकलने को कहा। जिस पर उपमेयर गुस्से में आकर मेयर पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि जब निगम के समीक्षात्मक

 

बैठक में कार्यालय कर्मी के साथ सभी सदस्यों को बैठना था। जिसमें मेयर पति मो आरिफ हुसैन भी शामिल थे। बैठक के दौरान मेयर के द्वारा बीते दिनों हुए सामान्य बोर्ड के बैठक में लिए गए निर्णय के विपरीत कार्यों के फाइल पर नगर आयुक्त को आदेश देने को कहा गया। जिसपर नगर आयुक्त के द्वारा इसका विरोध किया गया। जिसपर मेयर के पति आरिफ हुसैन के इशारे पर मेयर के द्वारा उपमेयर को बाहर निकलने को बोला। जिसपर आग बबूला होते हुए उन्होंने इसका विरोध किया। मीडिया को दिए बयान में बताया

 

कि लगातार मेयर के द्वारा अपने पद का दुरुप्रयोग किया जा रहा है। उनके कार्यालय का संचालन उनके पति के द्वारा किया जाता है इतना ही नहीं सरकार के द्वारा दिए गए मेयर के सुरक्षा गार्ड का भी दुरूपयोग उनके द्वारा किया जाता है। मेयर रौनक जहां परवेज के द्वारा नगर पालिका नियमावली का पालन नहीं किया जाता है। नगरपालिका नियमावली के पेज न 1059 में यह बात कही नहीं लिखा गया है कि मेयर के प्रतिनिधि को रहना है। फिर किस अधिकार के तहत मेयर के पति आरिफ हुसैन को किसी बैठक में बैठने दिया जाता है। उपमेयर के द्वारा यहां तक कहा गया की स्थाई सशक्त समिति एवं स्वास्थ्य समिति का गठन किया। गया जिसमें एक कौम विशेष के लोगो को रखा गया है। इस पर हमने कभी टिका टिप्पणी नहीं किया। क्योंकि यह उनका विशेषाधिकार है। लेकिन नगर निगम क्षेत्र के विकासात्मक कार्य को एक चुनिंदा एरिया का चयन कर किया जाएगा। यह नहीं होने दिया जाएगा। लगातार दो वर्षों से इसको लेकर मेयर को बोला जा रहा है।

 

जिसपर नजर अंदाज करते हुए मेयर के द्वारा इसको अगले बार करने को बोल टाल दिया जाता है। जिसमें नगर निगम क्षेत्र का विकास अवरुद्ध है। वही उनकी गाड़ी का भी उपयोग पति करते रहते हैं। मेयर की अनुपस्थिति में नगर निगम कार्यालय में जाकर जबरन कर्मियों को अपने आधार पर फाइलों का कार्य निष्पादन कराया जाता है। जिसकी शि- ाकायत लेकर इन्होंने सीतामढ़ी पुलिस अधीक्षक वह जिला अधिकारी सीतामढ़ी से मिलकर उक्त सभी बातों को अवगत कराने का बात कही है। यहां तक कि स्थाई सशक्त समिति के सदस्य ने तो नगर निगम के कार्यकलाप पर ही सवालिया निशान लगा दिया। उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि इनको इस बैठक की सूचना तक नहीं दी गई है जो कि गलत है। मामले को लेकर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडे ने बताया कि मेयर के द्वारा सूचना दिया गया कि उनके द्वारा कार्यालय कर्मी के साथ बैठक करना चाहती है। बैठक का उद्देश्य था कि किस प्रकार नगर निगम के विकासात्मक कार्य को बल मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button