समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में नव चयनित महिला पर्यवेक्षिकाओं का नियोजन पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में नव चयनित महिला पर्यवेक्षिकाओं का नियोजन पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय के द्वारा नव चयनित महिला पर्यवेक्षिकाओं को नियोजन पत्र दिया गया। डीपीओ आईसीडीएस ने बताया कि कुल 41 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को जिलाधिकारी ने शुभकामनाएं दी।साथ ही उन्हें निष्ठा पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करने की बात कही। मौके पर जिला जन संपर्क अधिकारी कमल सिंह उपस्थित थे।