
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने वॉकथॉन रैली को दिखाई हरी झण्डी
रीवा अनिल सिंह संवाददाता. उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। नेशनल हास्पिटल रीवा के संयोजकत्व में आयोजित रैली कलेक्ट्रेट परिसर में आरंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई अटल पार्क में समाप्त हुई।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि कैंसर की समय पर पहचान समुचित उपचार के लिये महत्वपूर्ण है। लोगों को कैंसर बीमारी के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य का कार्य करेगी। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कैंसर उपचार के लिये महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं। शासकीय अस्पतालों के साथ ही निजी चिकित्सालय में इस बीमारी के विरूद्ध लड़ाई में सहभागी बन रहे हैं। सभी के समन्वित प्रयासों व आमजनों में जागरूकता से ही कैंसर मुक्त देश का मार्ग प्रशस्त होगा। रैली में कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल, विधायक मनगवां इंजी. नरेन्द्र प्रजापति, जिला भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता सहित जनप्रतिनिधिगण, शहर के गणमान्य नागरिक, चिकित्सक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।