लोक सेवा आयोग की परीक्षा 28 केन्द्रों में – शामिल होंगे 11369 परीक्षार्थी
रीवा : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 25 जुलाई को राज्य सेवा तथा राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जा रही है। रीवा में 11369 परीक्षार्थी इनमें शामिल होंगे। इसके लिये 28 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें दो पालियों में प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली में दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक परीक्षा होगी। सभी परीक्षा केन्द्रों में सेनेटाइजर, पीपीई किट तथा थर्मल स्केनर से जांच की व्यवस्था की गई है। परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों के लिये कोविड प्रोटोकाल का पालन करना आवश्यक होगा।
इस संबंध में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया कि रीवा में महारानी लक्ष्मीबाई कालेज ऑफ टेक्नालॉजी इटौरा बाईपास, टीआरएस कालेज, इंजीनियरिंग कालेज, सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल नेहरू नगर, गोदाम बरा तथा बीएनपी मेमोरियल स्कूल जेल रोड में परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इसी तरह उमादत्त स्मृति हायर सेकण्डरी स्कूल बनकुइयां रोड ढेकहा, गीतांजलि पब्लिक स्कूल सिविल लाइन, कृषि महाविद्यालय, पीके स्कूल सिरमौर चौराहा, शासकीय मार्तण्ड हायर सेकण्डरी स्कूल क्रमांक 3 कलेक्ट्रेट के पीछे तथा शासकीय मार्तण्ड हायर सेकण्डरी स्कूल क्रमांक 2 स्टेडियम के पास, सरस्वती स्कूल दीनदयालधाम पड़रा, शासकीय माडल साइंस कालेज सिविल लाइन तथा सरस्वती साइंस कालेज निराला नगर को केन्द्र बनाया गया है।
लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिये सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल रेलवे स्टेशन के पास, ज्ञानस्थली विद्यालय सिरमौर चौराहा, बालभारती स्कूल सिरमौर चौराहा, शासकीय मार्तण्ड हायर सेकण्डरी स्कूल क्रमांक एक, ज्योति सीनियर सेकेण्डरी स्कूल इलाहाबाद रोड तथा मॉडल हायर सेकण्डरी स्कूल स्टेडियम के पास को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल निराला नगर, सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल धोबिया टंकी जेल रोड, पेंटियम प्वाइंट कालेज सेमरिया रोड को सेंटर बनाया गया है। कोविड पॉजिटिव पाये गये परीक्षार्थियों के लिये गवर्मेन्ट स्कूल क्रमांक एक एवं दो डाइट के समीप गुढ़ चौराहा को सेंटर बनाया गया है। इनमें 100-100 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। सभी परीक्षा केन्द्रों में सर्दी खांसी तथा बुखार से पीडि़त परीक्षार्थियों के लिये भी आइसोलेशन रूम की व्यवस्था की गई है।