कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिये जागरूकता कार्यक्रम
रीवा (मध्य प्रदेश):जन शिक्षण संस्थान रीवा द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। गुढ़ में आयोजित इस कार्यक्रम में कोरोना की तीसरी लहर से बचाव एवं सावधानियां विषय पर लोगों को जानकारी दी गई। इस अवसर पर डॉ. सुमंत सिंह (पूर्व प्राध्यापक) ने अपने उद्बोधन में कोरोना विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही उन्होंने कहा कि भले ही लॉकडाउन समाप्त हो गया है, परंतु अभी इस वायरस के पुन: ज्यादा तेजी के साथ संक्रमण बढ़ने का खतरा मौजूद है। अत: इस खतरनाक वायरस से सावधानी ही बचाव है। अत: आप सभी स्वविवेक से कोरोना से बचाव के उपाय करें, जिससे काम भी होता रहे और हम सभी सुरक्षित भी रहे।
संस्थान के निदेशक सुनील शुक्ला ने उपस्थित लोगों को आवश्यक रूप से मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा अनावश्यक रूप से भीड़-भाड़ वाले स्थान में जाने से बचने की सलाह दी। इस वायरस से लड़ने एवं खुद को तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखने का यही एक मात्र उपाय है। वैज्ञानिक एवं डॉक्टर तीसरी लहर के आने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। इसलिये हमे इसे गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। इस अवसर पर राजेश मिश्रा, विजय सिंह, अनुराग विश्वकर्मा आदि लोगों की उपस्थिति रही।