
शिवसेना UBT सांसदों के संपर्क में होने के दावे पर शिंदे गुट पर भड़के उद्धव ठाकरे, ‘अगर मर्द की औलाद…’
रिपोर्ट बाबू सिंह तोमर मुंबई
Maharashtra Politics: शिवसेना यूबीटी सांसदों के शिवसेना में जाने की खबरों पर उद्धव ठाकरे, संजय राउत ने शिवसेना-बीजेपी को घेरा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि महायुति ने विधानसभा चुनाव फरेब से जीता है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र में एक बार फिर सियासी हड़कंप मचा हुआ है. उद्धव ठाकरे की शिवसेना में टूट की खबरों के बीच शिवसेना यूबीटी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना और बीजेपी पर पलटवार किया है. साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने भी दोनों दलों पर निशाना साधा. यही नहीं राउत ने पीएम मोदी पर भी विवादित बयान दे डाला.
शिवसेना यूबीटी के कुछ सदस्यों के एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होने की खबरों पर उद्धव ठाकरे ने कहा, “अगर आप (एकनाथ शिंदे और भाजपा) ‘मर्द की औलाद’ हैं तो ईडी, सीबीआई, आयकर और पुलिस को एक तरफ रख दें और हमारे साथ आकर लड़ें. हम आपको दिखाएंगे कि असली शिवसेना कौन सी है. अगर आप अब हमें तोड़ने की कोशिश करेंगे, तो हम आपका सिर फोड़ देंगे.”