
रोहतास डीएम के संरक्षण में सासाराम के सीओ पांच से सात हजार रुपया प्रति दाखिल खारिज पर कर रहे अवैध वसूली ..कौन क्या उखाडेगा मुख्यमंत्री हमारे रिश्तेदार?
रिपोर्ट सोनू कुमार रोहतास
रोहतास बिहार: सासाराम के सीओ बेवजह ऑब्जेक्शन लगा कर जनता से पैसा मोटी रकम का डिमांड करना और अपने कर्मचारी से पैसा वसूली करने का पेश धंधा बना लिया है और सासाराम के सीओ सुधीर कुमार ओंकार कहते है कि राजस्व मंत्री जी और मुख्यमंत्री नीतीश जी हमारे रिश्तेदार है मेरा कोई कुछ नहीं उखाड़ सकता है।जिसको किसके पास शिकायत करना है करो । हमारा कुछ नहीं बिगाड़ा पाओगे क्यों कि मुख्यमंत्री हमारे रिश्तेदार है। और जहां तक कि ऊपर की जेब में पैसा डालते हैं।
जिसमें सारे पंचायतों से पैसा वसूली किया जाता है सीओ के द्वारा ऑब्जेक्शन लगाने पर जनता कई -कई महीनों से अंचल कार्यालय में चक्कर लगा कर थक गए है ऑब्जेक्शन लगाने का एक बहने अपनाते है। बांसवली या सहमति पत्र या दर केवला अपलोड नहीं है ये है तरीका पैसा वसूली करने का कहानी,जब जनता को कार्यलय का चक्कर लगा लगा कर थका दिया जाता है तब मोटी रकम ले कर ऑब्जेक्शन से निकाल दिया जाता है और आसानी से दाखिल खारिज कर दिया जाता है’, स्थानीय जनता की मांग है कि सासाराम के सीओ का सीबीआई द्वारा आय से अधिक संपति का जांच किया जाय / इस प्रकार का भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों पर लगाम लगाई जा सके ।और बिहार में इस तरह से जनता का शोषण करना बन्द हो जाये।
ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से माननीय मुख्यमंत्री नितिश कुमार जी की छवि को खराब करने उतारू है। वल्कि कुर्सी किस तरह खिसकाई जाये। और हमारी जेब भी भर जाये।
रोहतास जिला आम जनता की यह समस्या को संज्ञान में लेते हुए निजात दिलवायें मुख्यमंत्री नितिश कुमार जी.बिहार की जनता को आप भरोसा है।