
जसवंत नगर में ट्रेन से काटकर युवक की मौत रेलवे ट्रैक पार करते समय हादसा 4 बेटियां बेसहारा मजदूरी कर परिवार का पालन करता था
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
जसवंत नगर रेलवे स्टेशन के पास एक दर्दनाक हादसे में 30 वर्ष सत्येंद्र कुमार की ट्रेन से कटकर मौत हो गई आगरा की ओर से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से इस हादसे में एक परिवार को बेसहारा कर दिया मृतक सत्येंद्र कुमार ग्राम पाठकपुर का रहने वाला था और वर्तमान में रेल मंडी का चौराहा मार्ग पर रहता था वह मजदूरी करके अपनी चार बेटियों और परिवार का पभरण पोषण करता था घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपनिरीक्षक ललित कुमार मौके पर पहुंचे और शव को शिनाख्त कराई हादसे की खबर सुनते ही मृतक की मां मीरा देवी सहित परिवार और आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए चार मासूम बेटियों के पिता की अचानक मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एकमात्र कमाने वाले सदस्य की मौत से परिवार के समक्ष आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है