
उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस को दिया झटका, ये नेता होने वाले हैं शिवसेना यूबीटी में शामिल
Maharashtra Poiltics: अहिल्यानगर कांग्रेस अध्यक्ष किरण काले शिव सेना (यूबीटी) पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. इसे कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
Kiran Kale Joins Shiv Sena UBT: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. अहिल्यानगर से कांग्रेस अध्यक्ष किरण काले अब शिवसेना यूबीटी में शामिल होने वाले हैं. इस बात की जानकारी सांसद संजय राउत ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पहले ही दे दी थी.
एक्स पर संजय राउत ने लिखा था, “अहिल्यानगर कांग्रेस अध्यक्ष निडर सामाजिक कार्यकर्ता किरण काले आज दोपहर 12 बजे मातोश्री में शिवसेना (यूबीटी) पार्टी में शामिल हो रहे हैं! जय महाराष्ट्र!”
गौरतलब है कि कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष किरण काले ने कुछ समय पहले ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपना रेजिग्नेशन प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और बालासाहेब थोराट को भेजा था. उस समय उन्होंने कांग्रेस छोड़ने के पीछे की वजह का जिक्र नहीं किया था. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि वह उद्धव ठाकरे की शिवसेना जॉइन कर सकते हैं.
10 फरवरी को इस्तीफ देने के बाद किरण काले ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बस इतना कहा था कि वह जल्द ही अपने अगले कदम की जानकारी देंगे और अपनी राजनीतिक दिशा स्पष्ट करेंगे.
कई पार्टियां बदल चुके हैं किरण काले
जानकारी के लिए बता दें कि किरण काले का राजनीतिक सफर अविभाजित एनसीपी से शुरू हुआ था. कुछ समय बाद उनकाक विधायक संग्राम जगताप से विवाद हो गया और इसके चलते उन्होंने पार्टी छोड़ दी. इसके बाद किरण काले प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी में शामिल हो गए. साल 2019 के चुनाव में उन्हें अहिल्यानगर से टिकट मिला, लेकिन वह जीत नहीं पाए.
इसके बाद किरण काले ने कांग्रेस जॉइन कर ली. 4 साल पहले बालासाहेब थोराट ने उन्हें अहिल्यानगर शहर जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी थी. अब उन्होंने कांग्रेस भी छोड़ दी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना में शामिल होने जा रहे हैं.