जिलाधिकारी के निर्देश पर जांचोपरांत दो ग्रामीण आवास सहायकों पर की गई कड़ी कार्रवाई।
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
बेलसंड प्रखंड के ग्राम पंचायत डुमरा नुनौरा के ग्रामीण आवास सहायक के द्वारा बरती गई लापरवाही को देखते हुए उनके विरुद्ध आरोप पत्र गठित करने का आदेश जिलाधिकारी के द्वारा प्रखंड विकास अधिकारी बेलसंड को दिया गया। वहीं ग्राम पंचायत जाफरपुर के ग्रामीण आवास सहायक के द्वारा लाभार्थी से अवैध राशि लेने के लिए आरोप प्रमाणित होने पर उनके विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिक दर्ज करने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा प्रखंड विकास अधिकारी बेलसंड को दिया गया।साथ ही आरोप पत्र गठित करने का भी आदेश दिया गया।
मालूम हो कि पंचायत समिति, प्रमुख, बेलसंड के द्वारा प्रखंड बेलसंड में ग्रामीण आवास सहायकों के द्वारा पैसे की अवैध उगाही का आरोप लगाया गया था। इस देखते हुए जिलाधिकारी के द्वारा उक्त आलोक में उप विकास आयुक्त को जांच करने का निर्देश दिया गया था।बेलसंड प्रखंड में ग्रामीण आवास सहायकों पर लगाए गए आरोप की जांच स्वयं उप विकास आयुक्त के द्वारा की गई।
डुमरा नुनौरा पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक पर लगाए गए आरोप के जांचोपरांत आवास सहायक की लापरवाही स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई है जिसे देखते हुए उनके विरुद्ध आरोप पत्र गठित करने का आदेश प्रखंड विकास अधिकारी को दिया गया है।वहीं जाफरपुर पंचायत के आवास सहायक लाल बाबू प्रसाद के द्वारा लाभुकों से₹12000 की अवैध वसूली का आरोप जांच के उपरांत प्रमाणित पाया गया । इसे देखते हुए इनके विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिक दर्ज करते हुए आरोप पत्र गठित करने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा प्रखंड विकास अधिकारी बेलसंड को दिया गया है।
इस संबंध में उप विकास आयुक्त श्री मनन राम ने बताया कि योजनाओं के क्रियान्वयन के क्रम में किसी भी तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आम आवाम से प्राप्त शिकायतों के निवारण की दिशा में पूरी गंभीरता बरतते हुए जांचोपरांत दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।