
स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में संत गाडगे बाबा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
नासिक:- महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में संत गाडगे बाबा की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस अवसर पर नासिक की पुलिस उपायुक्त श्रीमती पद्मजा भादे ने संत गाडगे बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चांसलर डाॅ. राजेंद्र बंगाल, जिला सूचना अधिकारी श्री. गोपाल सालुंके, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री. अतुल डहाके, सहायक कुलसचिव श्री. ए. के. सोनवणे ने प्रतिमा को सलाम किया.
इस समय जनसंपर्क अधिकारी डाॅ. स्वप्निल तोरणे ने संत गाडगे बाबा के कार्यों की जानकारी दी. इस अवसर पर नासिक के नायब तहसीलदार श्री. अमित पवार, डिंडौरी के तहसीलदार श्री मुकेश कांबले, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री. उदय पालवे एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।