
एसएसपी इटावा के निर्देशन में चलाये जा रहे परिवार परामर्श केंद्र/नई-किरण (टूटते परिवार को जोडने की एक अनोखी पहल कार्यक्रम दिन प्रतिदिन आयोजित
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
इटावा ; एसएसपी इटावा के निर्देशन में चलाये जा रहे परिवार परामर्श केंद्र/नई-किरण (टूटते परिवार को जोडने की एक पहल कार्यक्रम) के तहत इटावा पुलिस द्वारा 04 परिवारों के मध्य सुलह समझौता कराकर उनके परिवार को बिखरने से बचाया गया।
01 जनवरी 2024 से 23 फरवरी 2025 तक कुल 409 परिवारों को बिखरने से बचाया, आपसी मतभेदों/विवादों को भूल पति पत्नी एक दूसरे के साथ खुशी-खुशी रहने को हुए तैयार।
आज दिनांक 23.02.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी लाइन के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक महिला थाना निर्मला कुमारी, उ0नि0 बृजेन्द्र बहादुर सिंह, म0उ0नि0 आकांक्षा सिंह व काउंसलर राहुल तोमर, काउंसलर नमिता तिवारी, काउंसलर रविन्द्र चौहान, काउंसलर सुशीला राजावत व महिला आरक्षीगण व परिवार परामर्श केन्द्र के द्वारा पति-पत्नी में हुए आपसी मदभेद को मिटाते हुए 04 परिवारों में समझौता कराते हुए परिवारो को टूटने से बचाया गया। जिसका विवरण निम्नवत है-
1. आफरीन पत्नी आसिफ खान निवासी मेवाती टोला थाना कोतवाली जनपद इटावा।
2. रचना पत्नी परमवीर निवासी कोकपुरा थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा।
3. ममता पत्नी विपिन निवासी काशीराम कालोनी थाना सिविल लाइन जनपद इटावा।
4. अनुराम कुमार पत्नी अनुपम देवी निवासी नगला रामसुन्दर थाना बलरई जनपद इटावा।
उल्लेखनीय है कि परिवार परामर्श केंद्र/नई-किरण (टूटते परिवार को जोडने की एक पहल कार्यक्रम) के आयोजित किए जा रहे हैं।