तीर्थयात्रियों को उपचार सुविधा देने के लिए मऊगंज में मेडिकल टीम तैनात
रीवा विशाल समाचार संवाददाता
. प्रयागराज महाकुंभ मेले में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री मऊगंज होकर मिर्जापुर मार्ग से प्रयागराज जा रहे हैं। तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए मऊगंज के शगुन पैलेस में ठहरने की व्यवस्था की गई है। यहाँ वाहनों की पार्किंग, तीर्थयात्रियों के लिए भोजन, पानी आदि की सुविधा दी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला ने शगुन पैलेस में 24 घंटे तीर्थयात्रियों को उपचार सुविधा देने के लिए 13 सदस्यीय मेडिकल टीम तैनात की है। शगुन पैलेस में सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक सीएचओ प्रिया शुक्ला, रीता पटेल तथा एएनएम पूनम साकेत तैनात हैं। दोपहर एक बजे से शाम 7 बजे तक डॉ ऋषभ सिंह, एएनएम गीता मिश्रा, अर्चना पुष्कर, सीएचओ तोषी शर्मा तथा प्रियांशी बैरागी को तैनात किया गया है। उपचार सुविधा देने के लिए शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक मेडिकल आफीसर डॉ सुभाष त्रिपाठी, सीएचओ राजेन्द्र धनारिया, धर्मेन्द्र कुमावत तथा नीलेश पटेल को तैनात किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने मऊगंज जिले के सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों को मुख्यालय में ही अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
।