इटावा

जिलाधिकारी अध्यक्षता समिति में विकलांगों को घटिया क्वालिटी के उपकरण वितरण किये जाते हैं ,जो किसी काम के नहीं : मंत्री संतोष कुमार त्रिवेदी 

जिला विकलांग अध्यक्ष (जिलाधिकारी) इटावा नहीं करते हैं आठ आठ महिने बैठक:- मंत्री संतोष कुमार त्रिवेदी

जिलाधिकारी अध्यक्षता समिति में विकलांगों को घटिया क्वालिटी के उपकरण वितरण किये जाते हैं ,जो किसी काम के नहीं : मंत्री संतोष कुमार त्रिवेदी 

फंड तो बहुत आता प्रशासन से मगर जाता किधर..?

इटावा कलेक्टर के पास विकलांग समिति की बैठक करने के लिए नही है समय 

डीएस तोमर मुख्य संवाददाता इटावा 

इटावा: जिले में के विकलांग लोगों के उत्थान के लिए जिलाधिकारी अध्यक्षता में समिति काम करती है. लेकिन विकलांग लोगो के समस्याओं का समाधान करने के लिए इटावा जिला के जिलाधिकारी और विकलांग समिति के अध्यक्ष अवनीश राय के पास समय नहीं है. इसको लेकर जिला विकलांग एसोसिएशन इटावा के अध्यक्ष अशोक जाटव और मंत्री संतोष कुमार त्रिवेदी ने अपर आयुक्त कानपुर से शिकायत की है.

जिला विकलांग एसोसिएशन इटावा के अध्यक्ष अशोक जाटव और मंत्री संतोष कुमार त्रिवेदी ने कहा, विकलांग बंधुओं के उत्थान के लिए बैठक आवश्यक है. लेकिन जिलाधिकारी अवनीश राय ने दिव्यांग बंधुओं के लिए आवश्यक बैठक आठ महिने बीत जाने के बाद भी नहीं ली है. जनपद इटावा में दिव्यांग बंधुओं की समस्याओं का निराकरण के लिए दिव्यांग बंधु की बैठक समय से होना सुनिश्चित करें. जिसके चलते जिला इटावा दिव्यांग बंधू की समस्या का निराकरण होना संभव नहीं है. जिला विकलांग एसोसिएशन के मंत्री ने कहा दिव्यांग बंधु की बैठक समय-समय से कराएं जिससे उनकी समस्या का समाधान हो सके. विनती प्रार्थना, रूकेष्ट, अनय विनय करने पर भी बैठक समय से नहीं होती है. बैठक समय से कराने की गुहार जिला विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक जाटव और संतोष कुमार त्रिवेदी मंत्री ब्रांड एम्बेसडर जि.वि.सेवा प्राधिकरण इटावा ने अपर आयुक्त कानपुर से शिकायत की है.

 

 

विकलांग एसोसिएशन इटावा के ओर से एक पत्र विशाल समाचार पत्र कार्यालय को प्राप्त हुआ है, इसमें बैठक नहीं होती, यह आरोप किया गया है. इसलिए विशाल समाचार पत्र के संवाददाता ने जिला विकलांग एसोसिएशन के मंत्री संतोष कुमार त्रिवेदी से संपर्क करके सच्चाई जानने की कोशिश की, त्रिवेदी ने बताया कि विकलांग अध्यक्ष जिलाधिकारी अवनीश राय है. वह दिव्यांग बंधुओं की समस्याओं की और ध्यान नहीं दे रहे. प्रशासन की और से जो दिव्यांग बंधुओं को उपकरण वितरण किया जाता है. उसकी गुणवत्ता अच्छी नहीं है. एकदम घटिया क्वालिटी जो कि उपकरण की जिम्मेदारी विकलांग अध्यक्ष जिलाधिकारी की होती है.

और प्रशासन से बहुत फंड आता है दिव्यांग बंधुओं के लिए मगर जाता किधर है समझ में नहीं आता.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button