
मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा प्रस्तावित उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेंडर रिफिल की सब्सिडी वितरण कार्यक्रम का लाईव प्रसारण कार्यक्रम विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयोजित किया
विशाल समाचार इटावा
मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा प्रस्तावित उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेंडर रिफिल की सब्सिडी वितरण कार्यक्रम का लाईव प्रसारण कार्यक्रम विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सभी लाभार्थियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के लाइफ प्रसारण को सुना एवं देखा गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, उपस्थित सभी महिला लाभार्थियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के बारे में अवगत कराया, उन्होंने बताया कि आज की महिलाएं जागरूक एवं सशक्त हो गई है और वह अपने सभी कार्य कर आगे बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि नारी को आगे बढ़ने के लिए अपने बच्चों को पढ़ाना चाहिए एवं सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने लिए समय निकालकर खुद को व्यवस्थित रखना चाहिए। उन्होंने वहां उपस्थित महिलाओं को कन्या सुमंगला योजना के बारे में भी बताया एवं योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को घर के राशन की चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि सरकार इसकी सुविधा कर उन्हें मुफ्त राशन प्राप्त करा रही है, एवं महिलाओं को बच्चों की पढ़ाई को लेकर भी चिंतित नहीं होना चाहिए क्योंकि पढ़ाई का खर्च भी सरकार उन्हें प्राप्त करा रही है।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी अवनीश राय, अपर जिला अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।