सीतामढ़ीरिपोर्ट

सीतामढ़ी जिले में 30 पुलिस अधिकारियों का तबादला, प्रशासन ने जारी किए आदेश

सीतामढ़ी जिले में 30 पुलिस अधिकारियों का तबादला, प्रशासन ने जारी किए आदेश

कुणाल किशोर सीतामढ़ी संवाददाता

सीतामढ़ी:  जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने 30 पुलिस पदाधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। पुलिस कप्तान अमित रंजन के आदेशानुसार, कई थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है, जिससे पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके। प्रशासनिक आदेश के तहत परि० पु०अ०नि० धीरज कुमार को डुमरा थाना से सीतामढ़ी थाना (अनुसंधान इकाई) भेजा गया है, जबकि परि० पु०अ०नि० प्रियंका कुमारी का स्थानांतरण मेहसौल थाना से सीतामढ़ी थाना (अनुसंधान इकाई) में किया गया है। इसी तरह, परि० पु०अ०नि० सुमित कुमार को गाढ़ा थाना से सीतामढ़ी थाना (अनुसंधान इकाई) परि० पु०अ०नि० अविनाश कुमार को गाढ़ा थाना से रुन्नीसैदपुर थाना (अनुसंधान इकाई) और परि० पु०अ०नि० दिनेश कुमार को बेलसंड थाना से रुन्नीसैदपुर थाना (अनुसंधान इकाई) भेजा गया है। इसके अलावा, परि० पु०अ०नि० रितु रिम्मी को रीगा थाना से रुन्नीसैदपुर थाना (अनुसंधान इकाई), परि० पु०अ०नि० विवेकानंद कुमार को बेलसंड थाना से परिहार थाना (अनुसंधान इकाई), और परि० पु०अ०नि० निधि राज को रीगा थाना से नए पदस्थापन सोनबरसा थाना अनुसंधान इकाई भेजा गया है। परि० पु०अ०नि० धीरज कुमार को रीगा थाना से सोनबरसा थाना अनुसंधान इकाई, परि०पु०अ०नि० चंद्रभूषण कुमार को मेजरगंज थाना से सोनबरसा थाना अनुसंधान इकाई,परि०पु०अ०नि०संदेश कुमार को बैरगनिया थाना से नानपुर थाना अनुसंधान इकाई,परि०पु०अ०नि० अंजली कुमारी को पुपरी थाना से नानपुर थाना अनुसंधान इकाई,परि०पु०अ०नि०प्रमोद कुमार वन को सहियारा थाना से बाजपट्टी थाना अनुसंधान इकाई,परि०पु०अ०नि० जनार्दन प्रसाद यादव को पुपरी थाना से बाजपट्टी थाना अनुसंधान इकाई एवं परि०पु०अ०नि० सोनी कुमारी को सोनबरसा थाना से सीतामढ़ी थाना (अनुसंधान इकाई), परि० पु०अ०नि० कमलेश कुमार को भूतही थाना से बथनाहा थाना (अनुसंधान इकाई), और परि० पु०अ०नि० राजीव रंजन को कन्हौली थाना से मेजरगंज थाना (अनुसंधान इकाई) स्थानांतरित किया गया है। परि० पु०अ०नि० साजन कुमार को कन्हौली थाना से रुन्नीसैदपुर थाना अनुसंधान इकाई,परि०पु०अ०नि०खुशबु कुमारी को बेला थाना से परसौनी थाना (अनुसंधान इकाई), परि० पु०अ०नि० अरुण कुमार दास को बेला थाना से सोनबरसा थाना (अनुसंधान इकाई), परि० पु०अ०नि० अनुपमा कुमारी को डुमरा थाना से बोखरा थाना अनुसंधान इकाई और परि० पु०अ०नि० राजीव कुमार पाण्डेय को सुप्पी थाना से सुरसंड थाना अनुसंधान इकाई भेजा गया है। परि० पु०अ०नि० राणा अतुल को पुनौरा थाना से डुमरा थाना (अनुसंधान इकाई), परि० पु०अ०नि० चितरंजन कुमार को महिंदवारा थाना से नानपुर थाना (अनुसंधान इकाई), परि० पु०अ०नि० अजीत कुमार रंजन को चरौत थाना से सुप्पी थाना (अनुसंधान इकाई), और परि० पु०अ०नि० रिचा कुमारी को पुलिस केंद्र से डुमरा थाना (अनुसंधान इकाई) स्थानांतरित किया गया है। अन्य तबादलों में पु०अ०नि० विजय कुमार सिंह को सहियारा थाना से मेजरगंज थाना (अनुसंधान इकाई) स०अ०नि० दिनेश कुमार को भूतही थाना से बथनाहा थाना, स०अ०नि० दिग्ग्वजय कुमार सिंह को कन्हौली थाना से सुरसंड थाना (अनुसंधान इकाई) और पी०टी०सी०/428 विनय कुमार सिंह को महिला थाना से परसौनी थाना (अनुसंधान इकाई) भेजा गया है। इन तबादलों को जिले में बेहतर पुलिसिंग और अपराध नियंत्रण के लिए अहम माना जा रहा है। प्रशासन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे जल्द से जल्द अपने नए पदस्थापन स्थल पर योगदान दें और अपने कर्तव्यों का निर्वहन सुनिश्चित करें।

#सीतामढ़ी #BreakingNewsUpdates #सीतामढ़ीब्रेकिंग #BiharPolice #सीतामढ़ीपुलिस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button