विजय दिवस:कारगिल युद्ध की 22 वीं सालगिरह पर पुणे इंटरनेशनल स्कूल एण्ड जूनियर कॉलेज की ओर से शहिदों को दी आंनलाइन श्रद्धांजलि
पुणे (वि .स. प्रतिनिधी)
आज, देश भर में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि दी गई।इसके साथ ही पुणे में, पुणे इंटरनेशनल स्कूल एण्ड जूनियर काॅलेज में पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों ने आॉनलाइन कारगिल विजय दिवस मनाया।
पूरा देश आज कारगिल विजय दिवस मना रहा है। इस मौके शहिद जवानों के बलिदान को याद किया व उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस आयोजन में छात्राओं ने देशभक्ति पर गीत ,एव एक नाटक नृत्य के माध्यम से कारगिल दिन मनाया गया। उस समय उपस्थित चेयरमैन हुलगेश चलवादी,वाइस चेयरमैन रेणुका चलवादी, प्रिंसिपल स्मिता लोंढे,सायली शिंदे,उप प्रिंसिपल बिना कदम व ज्योती सचदेव,टीचर ज्योती साबळे,कौसर बानू, वर्षा चिंचोलीकर,प्रमिला जाधव,नईमा शेख, हसीना चौधरी, कीर्ती पवणेकर ,रूषाली सुर्वे,मनोज डावरे, आदि शिक्षकों ने मार्गदर्शन किया कार्यक्रम का संचालन मंजिरी साठेलकर एवं आरोही सुर्वे ने किया।
सोमवार (26 जुलाई) को कारगिल विजय दिवस की 22वीं सालगिरह के अवसर पर युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें, भारत ने 1999 में पाकिस्तान के साथ कारगिल युद्ध किया था, जिसमें भारतीय जवानों ने जीत हासिल की थी। कारगिल विजय दिवस पर *हुगलेश छलवादी**ने कहा कि हमारे जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी, उनकी बहादुरी हर एक दिन भारतीयों को प्रेरित करती है।