20 मार्च 2025 को जिला प्रशासन के तत्वावधान में श्री हलेश्वर स्थान महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा।
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
सीतामढ़ी 20 मार्च 2025 को जिला प्रशासन के तत्वावधान में श्री हलेश्वर स्थान महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा।उक्त आयोजन सांस्कृतिक कार्य,कला संस्कृति एवं युवा विभाग के निर्देश के आलोक में 20 मार्च को अपराह्न 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक हलेश्वर स्थान में किया जाएगा।इस बाबत जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय के द्वारा संबंधित सभी विभागों को निर्देशित किया गया है। हलेश्वर स्थान महोत्सव— 2025 में शिक्षा विभाग सीतामढ़ी के द्वारा सांस्कृतिक एवं पौराणिक महता से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं संगीत शिक्षक /शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुति की जाएगी। इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। वही नगर आयुक्त सीतामढ़ी को हलेश्वर स्थान महोत्सव— 2025 हेतु निर्धारित तिथि को कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक साफ— सफाई करने का निर्देश देने के साथ अनुमंडल अधिकारी सीतामढ़ी सदर,एवं अनुमंडल पुलिस अधिकारी सीतामढ़ी सदर को निर्देशित किया गया है कि उक्त अवसर पर निर्धारित तिथि को कार्यक्रम स्थल पर विधि व्यवस्था के संधारण हेतु दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।
वही महोत्सव के सफलता पूर्वक आयोजन के मद्देनजर जिला नजारत उप समाहर्ता एवं सिविल सर्जन को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।साथ ही महोत्सव में सूचना जन संपर्क विभाग के कला जत्था की टीम के द्वारा भी आकर्षक प्रस्तुति की जाएगी।