
व्यापार मंडल निर्वाचन— 2025 के सफलतापूर्वक आयोजन के मद्देनजर विभिन्न कोषांगो के नोडल एवं वरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गई
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में विमर्श सभा कक्ष में आज पैक्स/ व्यापार मंडल निर्वाचन— 2025 के सफलतापूर्वक आयोजन के मद्देनजर विभिन्न कोषांगो के नोडल एवं वरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी कोषांग आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए पैक्स निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन को लेकर सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मालूम हो कि उक्त निर्वाचन 9 अप्रैल 2025 को होगा जिसमें रीगा व्यापार मंडल सहयोग समिति के साथ डुमरा प्रखंड के 6 पैक्स तथा सुरसंड प्रखंड के 2 पैक्स यानी कुल 8 पैक्स के लिए निर्वाचन 9 अप्रैल को होगा। बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि 26 एवं 27 मार्च को नामांकन होगा। बैठक में कार्मिक कोषांग, सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग वैलेट पेपर कोषांग, मीडिया कोषांग सहित अन्य कोषांगो के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई एवं इस संबंधन आवश्यक निर्देश दिए गए ।बैठक में उप विकास आयुक्त श्री मनन राम, अपर सम्हर्ता राजस्व संदीप कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बृजकिशोर पांडे ,सदर एसडीओ, सदर डीसीएलआर सहित सभी कोषांगो के पदाधिकारी उपस्थित थे।